विज्ञापन

मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून को लेकर हुई हिंसा के सिलसिले में 22 लोग गिरफ्तार

पुलिस का एक बड़ा दल संवेदनशील इलाकों, विशेषकर जंगीपुर और उसके आसपास के अन्य इलाकों पर कड़ी निगरानी रख रहा है.

मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून को लेकर हुई हिंसा के सिलसिले में 22 लोग गिरफ्तार
इंटरनेट भी 11 अप्रैल को शाम छह बजे तक निलंबित रहेगा
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल के मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि स्थिति शांतिपूर्ण है और पुलिस का एक बड़ा दल संवेदनशील इलाकों, विशेषकर जंगीपुर और उसके आसपास के अन्य इलाकों पर कड़ी निगरानी रख रहा है.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है. जिले में कहीं से भी कोई भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. निषेधाज्ञा 10 अप्रैल को शाम छह बजे तक लागू रहेगी. इंटरनेट भी 11 अप्रैल को शाम छह बजे तक निलंबित रहेगा.''अधिकारी ने बताया, ‘‘मंगलवार रात से हिंसा के सिलसिले में 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.'' उन्होंने कहा कि पुलिस संवेदनशील इलाकों में गश्त करती रहेगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: