विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2023

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को झारखंड और छत्तीसगढ़ में जनसभाओं को करेंगे संबोधित

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को विपक्षी दलों के शासन वाले झारखंड और छत्तीगसढ़ में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को झारखंड और छत्तीसगढ़ में जनसभाओं को करेंगे संबोधित

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को विपक्षी दलों के शासन वाले झारखंड और छत्तीगसढ़ में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किये गए ट्वीट में कहा गया है कि शाह शनिवार दोपहर 12 झारखंड के चाईबासा स्थित टाटा कॉलेज मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां वे कोरबा के इंदिरा स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

भाजपा के ‘‘लोकसभा प्रवास'' कार्यक्रम के तहत शाह पिछले दो दिनों से त्रिपुरा में थे, जहां उन्होंने भाजपा की ‘जन विश्वास यात्राओं' को हरी झंडी दिखाई और दो रैलियों को भी संबोधित किया. शुक्रवार को वह मणिपुर और नगालैंड में थे. ‘‘लोकसभा प्रवास'' कार्यक्रम के तहत शाह इस महीने 11 राज्यों की यात्रा करने वाले हैं.

इस कार्यक्रम का उद्देश्य 2024 के आम चुनाव से पहले लक्षित संसदीय क्षेत्रों में पार्टी की जीत की संभावनाओं को मजबूती देना है. शाह आठ जनवरी को आंध्र प्रदेश जा सकते हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, वह 16 जनवरी को उत्तर प्रदेश, 17 जनवरी को पश्चिम बंगाल और 28 जनवरी को कर्नाटक के हुबली का दौरा करेंगे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री 29 जनवरी को उत्तरी राज्यों हरियाणा और पंजाब की यात्रा पर रहेंगे.

सत्तारूढ़ भाजपा के प्रमुख चुनावी रणनीतिकार के रूप में उभरे शाह 2014 से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के विस्तार के केंद्र में रहे हैं।

पार्टी ने पहले 160 सीट की पहचान की थी, जिनमें से ज्यादातर 2019 के चुनाव में वह हार गई थी. पार्टी का मानना है कि वह अपने संगठन और सामाजिक आधार को मजबूत करके इन सीट पर जीत हासिल कर सकती है.

यह भी पढ़ें -
-- नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं: राहुल गांधी
-- SC ने असम और मेघालय के सीमा समझौते को आगे बढ़ाने की दी इजाजत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com