विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2022

झारखंड के गिरिडीह में नक्सलियों ने रेल ट्रैक पर किया ब्लास्ट, ट्रेनों का रूट डायवर्ट-चेक करें लिस्ट

इस घटना के बाद ट्रेनों के परिचालन पर काफी असर पड़ा है. कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है.

झारखंड के गिरिडीह में नक्सलियों ने रेल ट्रैक पर किया ब्लास्ट, ट्रेनों का रूट डायवर्ट-चेक करें लिस्ट
झारखंड के गिरिडीह में नक्सलियों ने रेल ट्रैक पर किया ब्लास्ट
गिरिडीह:

झारखंड के गिरिडीह में नक्सलियों की बड़ी घटना सामने आई है. चिचाकी और चौधरीबंध रेलवे स्टेशनों के बीच हावड़ा-नई दिल्ली लाइन पर संदिग्ध नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट किया है. इस घटना के बाद ट्रेनों के परिचालन पर काफी असर पड़ा है. कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है.

हाजीपुर के पूर्व मध्य रेल मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में पेट्रोलमैन गौरव राज एवं रोहित कुमार सिंह ने चिचाकी स्टेशन के स्टेशन मास्टर को सूचित किया था कि रात्रि 12.34 बजे करमाबाद-चिचाकी स्टेशन के बीच किलोमीटर 333/16 पर जोरदार आवाज करमाबाद के पास हुई है. सुरक्षा कारणों से सूचना के बाद हावड़ा -दिल्ली रेल मार्ग के गोमो -गया (जीसी) रेल खंड पर अप एवं डाउन लाइन पर परिचालन रोक दिया गया है. 

इन ट्रेनों का रूट किया गया डायवर्ट 

  • गाड़ी संख्या 12307 हावड़ा- जोधपुर एक्सप्रेस एवं 12321 हावड़ा- छत्रपति शिवाजी टर्मिनल एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 26.01. 2022 प्रधानखंटा- गया- डीडीयू के बदले झाझा- पटना- डीडीयू होकर चलेगी. 
  • गाड़ी संख्या 12312 कालका- हावड़ा एक्सप्रेस एवं 12322 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल- हावड़ा एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 25.01.2022 डीडीयू- गया -प्रधानखंटा के बदले गया- पटना- झाझा होकर चलेगी. 

इन ट्रेनों को किया गया है नियंत्रित

  • 13329 धनबाद-पटना एक्सप्रेस चौधरीबांध मे 00.35 बजे से.
  • 18624 हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस पारसनाथ में 00.37 बजे से.
  • 18609 रांची- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस पारसनाथ में 00.55 बजे से.

यह ट्रेन रहेगी रद्द 

  • 13305 धनबाद- डेहरी ऑन सोन एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 27.01.2022 को रद्द रहेगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com