विज्ञापन
This Article is From May 18, 2018

झारखंड : पाकिस्तान की फायरिंग में शहीद के गांव में मातम, पत्नी बोली- पीएम मोदी हैं दोषी

जवान के शहीद होने से पालगंज व उससे सटे इलाके में मातम का माहौल है. लोगों में गुस्सा है और मोदी सरकार को इसके लिये दोषी मान रहे हैं

झारखंड : पाकिस्तान की फायरिंग में शहीद के गांव में मातम, पत्नी बोली- पीएम मोदी हैं दोषी
झारखंड के गिरडीह के रहने वाले थे बीएसएफ जवान सीताराम उपाध्याय
रांची: जम्मू-कश्मीर  के आरएस पूरा और अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गयी फायरिंग में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया है. शहीद जवान झारखंड के गिरिडीह जिले के पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज निवासी सीताराम उपाध्याय है. जवान के शहीद होने से पालगंज व उससे सटे इलाके में मातम का माहौल है लोगों में मोदी सरकार के खिलाफ गुस्सा है. पत्नी रेशमी ने इसके लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार मान रही है.  भाई सोनू ने पाकिस्तान पर कड़ी कार्यवाई की मांग की है. 

पाकिस्‍तान ने किया सीजफायर का उल्‍लंघन, BSF जवान शहीद

गौरतलब है कि आज सुबह आरएसपुरा सेक्टर में भी पाकिस्तानी रेंजरों ने फायरिंग की और मोर्टार दागे जिसमें दो स्थानीय नागरिक घायल हो गए हैं. आरएसपुरा के एसपी आरसी कोतवाल ने बताया कि गोलाबारी जारी है और प्रशासन की ओर से स्थानीय नागरिकों की मदद की जा रही है.  पाकिस्तान की ओर से की गई इस हरकत का बीएसएफ की ओर से भी मुंहतोड़ जवाब दिया गया. 

वीडियो : सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com