झारखंड : चतरा में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, पांच नक्सली ढेर

एसपी राकेश रंजन ने मुठभेड़ की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि अभियान के दौरान जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है और हथियार बरामद किया गया है.

झारखंड : चतरा में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, पांच नक्सली ढेर

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

चतरा:

झारखंड के चतरा जिले से सटे पलामू सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच सोमवार को भीषण मुठभेड़ हुई. सुरक्षा बलों ने पलामू-चतरा सीमा पर लावालौंग थाना क्षेत्र में नक्सलियों खिलाफ अभियान शुरू किया है. इस अभियान में सीआरपीएफ 190, कोबरा बटालियन, जैप, आईआरबी के साथ-साथ पलामू और चतरा के जिला बल को लगाया गया है.

एंटी नक्सल अभियान के दौरान लावालौंग थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया है. वहीं, इस मुठभेड़ में छह अन्य नक्सलियों को गोली लगने की भी सूचना है. मुठभेड़ के दौरान मौके से सुरक्षाबलों ने नक्सलियों का भारी मात्रा में हथियार और नक्सल सामान भी बरामद किया है.

एसपी राकेश रंजन ने मुठभेड़ की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि अभियान के दौरान जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है और हथियार बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें -

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

-- PM मोदी ने स्वायत्त लैंडिंग मिशन के सफल परीक्षण के लिए ISRO की सराहना की
-- राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले जातीय समीकरण को साधने में जुटी बीजेपी