विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2020

कोटा से छात्रों को लाने के मुद्दे पर हेमंत सोरेन ने PM मोदी से की बात, कहा- 'एक देश में दो नियम कैसे'

Jharkhand Coronavirus Updates: हेमंत सोरेन ने कहा कि मेरी बात प्रधानमंत्री जी से हुई है. मैंने कहा है कि हमारी समस्या हमारे सहयोगी मित्रों द्वारा बढ़ा दी जाती है. UP सरकार जिस तरह से छात्रों को कोटा से लाई है, अब मेरे पास भी बहुत छात्रों और उनके पेरेंट्स के फ़ोन आ रहे हैं और मैं कुछ नहीं कर पा रहा हूं.

कोटा से छात्रों को लाने के मुद्दे पर हेमंत सोरेन ने PM मोदी से की बात, कहा- 'एक देश में दो नियम कैसे'
Jharkhand Coronavirus Updates: कोटा से छात्रों को लाए जाने पर हेमंत सोरेन ने जताई आपत्ति
रांची:

Jharkhand Coronavirus Updates: कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच राजस्थान के कोटा ये यूपी सरकार द्वारा अपने छात्रों को वापस लाए जाने को लेकर अब झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी विरोध जताया. सोमवार को सोरेन ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और अपनी आपत्ति से उन्हें अवगत कराया. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी. 

हेमंत सोरेन ने कहा कि मेरी बात प्रधानमंत्री जी से हुई है. मैंने कहा है कि हमारी समस्या हमारे सहयोगी मित्रों द्वारा बढ़ा दी जाती है. UP सरकार जिस तरह से छात्रों को कोटा से लाई है, अब मेरे पास भी बहुत छात्रों और उनके पेरेंट्स के फ़ोन आ रहे हैं और मैं कुछ नहीं कर पा रहा हूं. मैंने प्रधानमंत्री जी से कहा है कि एक देश में दो तरह के नियम कैसे हो सकते हैं. अब प्रधानमंत्री जी को देश के सामने अपनी बाते रखनी चाहिए कि लॉकडाउन में कोई राज्य कैसे मनमानी कर सकता है.

साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हम सभी के लिए आज स्वास्थ्य विभाग से बेहद सुखद समाचार प्राप्त हुआ है. राज्य में कोरोना से पीड़ित चार मरीज बिल्कुल स्वस्थ घोषित हुए हैं. इस महामारी से हमारी जंग में जीत का यह आगाज है. राज्यवासियों के सहयोग से हम महामारी पर जल्द ही विजय प्राप्त करेंगे. कोरोना से इस लड़ाई में कोरोना योद्धाओं को दिल से सलाम. इस लड़ाई में स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, सखी मंडल की बहनों, संगठनों, आदि जैसे कई योद्धाओं का दिल से आभार प्रकट करता हूं. आप सभी दिन-रात एक कर कोरोना को हराने की मुहिम में अनवरत लगे हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के समस्त कर्मचारियों एवं चिकित्सकों को बधाई. आपके लगन, मेहनत एवं अदम्य साहस के बल पर हमें इस महामारी से निजात अवश्य मिलेगी.

देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस से अबतक 559 लोगों की मौत हो चुकी है और 17 हजार से ज्यादा लोग इसके संक्रमण के शिकार हैं. इस बीच कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 4666 पहुंच गई है. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 466 मामले सामने आए और 9 लोगों की मौत हो गई. वहीं, मुंबई की बात करें तो तीन हजार से ज्यादा संक्रमित मामले सिर्फ यहीं हैं. मुंबई में बीते 24 घंटे में 307 नए मामले आए और इस दौरान 12 लोगों की मौत हो गई. बता दें कि महाराष्ट्र में अब तक 232 लोगों की मौत हो चुकी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com