रांची: 
                                        झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास अचानक ओरमांझी क्षेत्र में टुंडाहुली पंचायत के तहत आनेवाले आरा गांव पहुंचे. उन्होंने वहां ग्रामीणों के साथ समय बिताया, उनके अनुभव सुने और सुझाव लिये. उन्होंने कहा कि 'नशा मुक्त गांव बनने पर आरा और केरम को एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. झारखंड से गरीबी को नेस्तनाबूत करने के लक्ष्य के साथ हमारी सरकार काम कर रही है. रोजगार से जोड़ कर हर साल योजनाबद्ध तरीके से बीपीएल परिवार को गरीबी रेखा से बाहर किया जायेगा. गांव को बीपीएल कार्ड मुक्त किया जायेगा. आरा और केरम गांव में भी 15-20 बीपीएल परिवार हैं, जिन्हें जोहार योजना के तहत रोजगार से जोड़ा जायेगा. इससे ये परिवार भी बीपीएल श्रेणी से मुक्त हो जायेंगे.'
मुख्यमंत्री ने कहा कि 'नशा मुक्त होने के साथ ही गांव के लोगों की सोच और आचरण बदल गये हैं. यह बड़ी सफलता है. खुले में शौच नहीं करने से गांव में बीमारियों का खतरा कम हो गया है. हम चाहते हैं कि गांव की जनता जागरूक हो जाये. ऐसे गांव को सरकार विकास योजनाओं का पैसा सीधे दे देगी. गांव के लोग जरूरत के मुताबिक इसका उपयोग कर सकेंगे. हम हर हाथ को काम हर खेत को पानी देने के लक्ष्य के साथ काम कर रहे हैं.'
उन्होंने कहा कि गरीबी समाप्त करने का सबसे बड़ा माध्यम शिक्षा है. सभी अपने बच्चों को पढ़ाएं. शिक्षित होने पर लोगों को बहकाया नहीं जा सकता है. लोग अपने अधिकारों और विकास के बारे में जागरूक हो जाएंगे.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                मुख्यमंत्री ने कहा कि 'नशा मुक्त होने के साथ ही गांव के लोगों की सोच और आचरण बदल गये हैं. यह बड़ी सफलता है. खुले में शौच नहीं करने से गांव में बीमारियों का खतरा कम हो गया है. हम चाहते हैं कि गांव की जनता जागरूक हो जाये. ऐसे गांव को सरकार विकास योजनाओं का पैसा सीधे दे देगी. गांव के लोग जरूरत के मुताबिक इसका उपयोग कर सकेंगे. हम हर हाथ को काम हर खेत को पानी देने के लक्ष्य के साथ काम कर रहे हैं.'
उन्होंने कहा कि गरीबी समाप्त करने का सबसे बड़ा माध्यम शिक्षा है. सभी अपने बच्चों को पढ़ाएं. शिक्षित होने पर लोगों को बहकाया नहीं जा सकता है. लोग अपने अधिकारों और विकास के बारे में जागरूक हो जाएंगे.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं