विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2016

झारखंड : शनिवार, रविवार को ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को एक माह का वेतन

झारखंड :  शनिवार, रविवार को ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को एक माह का वेतन
फाइल फोटो
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को पुलिस निरीक्षक के स्तर तक के ऐसे पुलिस कर्मियों को एक माह के वेतन के समतुल्य मानदेय देने की स्वीकृति दी जिनके कार्यालय शनिवार, रविवार, तथा राजपत्रित अवकाश के दिनों में भी खुले रहते हैं.

एक सरकारी सूचना में यह जानकारी दी गई है और कहा गया है कि झारखंड पुलिस संगठन, आईआरबी आदि सेवा में कार्यरत ऐसे सिपाहियों, हवलदारों, सहायक अवर निरीक्षकों, अवर निरीक्षिकों एवं निरीक्षकों को इस निर्णय का लाभ मिलेगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुख्यमंत्री रघुवर दास, झारखंड पुलिसकर्मी, झारखंड पुलिस संगठन, आईआरबी, झारखंड हवलदार, झारखंड सहायक अवर निरीक्षक, झारखंड अवर निरीक्षिक, Jharkhand Chief Minister Raghubar Das, Jharkhand Police Personnel, Jharkhand Constable, Jharkhand Inspector, Jharkhand Hawaldars, Jharkhand Assistant Sub-Inspector, Jharkhand Sub-Inspector
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com