
Jharkhand Constable Bharti: झारखंड सिपाही भर्ती में कुछ नियमों में बदलाव किया गया है. सबसे अहम बदलाव ये है कि अब कांस्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 10 किलोमीटर की दौड़ नहीं लगानी होगी. पिछले साल दौड़ लगाते समय कई उम्मीदवारों की जान चली गई थी. इसके बाद इस साल से भर्ती के नियमों में संसोधन किया गया है. झारखंड कैबिनेट की बैठक में मिली मंजूरी के अनुसार, कांस्टेबल भर्ती के लिए 10 किलोमीटर की दौड़ के बजाय पुरुष उम्मीदवारों को 6 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी. वहीं महिला उम्मीदवारों को 10 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ खत्म होनी होगी.
सिपाही भर्ती के लिए पहले क्या नियम थे?
पिछले साल सिपाही भर्ती के लिए दौड़ लगाने वाले कई उम्मीदवारों की जान चली गई थी. जानकारी के मुताबिक, दौड़ लगाने के दौरान 12 उम्मीदवारों की मौत हो गई थी. जिसके बाद काफी हंगामा हुआ था. डॉक्टर को भी मौत का कारण नहीं पता चल पा रहा था. मौत के कारण को लेकर एक्सपर्ट डॉक्टर्स भी काफी परेशान थे. इस बदलाव से उम्मीदवारों को राहत मिलेगी. पुरुषों को पहले क्वालिफाई करने के लिए 1 घंटे में 10 किलोमीटर की दौड़ लगानी होती थी. वहीं महिलाओं को 40 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ लगाना था. 2024 में 583 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है.
इन बदलावों को मिली मंजूरी
इसके अलावा झारखंड कैबिनेट ने मेडिकल कॉलेजों से पीजी करने वाले डॉक्टरों के लिए तीन सालों की जरूरी सेवा की बाध्यता को लेकर जो भी प्रावधान थे उसमें बदलाव किया है. इसके साथ ही सेविका सहायिका चयन नियमों में संसोधन किए गए हैं. ओरमांझी स्थित बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में भगवान बिरसा की नौ फीट मूर्ति लगाने और इस पर कुल 25 लाख रु खर्च करने की भी मंजूरी दे दी गई है.
ये भी पढ़ें-UP Police Constable Result: होली से पहले युवाओं को तोहफा, सिपाही भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं