विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2023

झारखंड : दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में चार छात्रों की मौत, दो अन्य घायल

बड़कागांव के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों मोटरसाइकिलों में आग लग गई.

झारखंड : दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में चार छात्रों की मौत, दो अन्य घायल
दोहरनगर के पास दोनों बाइकों में टक्कर हो गई.
हजारीबाग:

हजारीबाग के बड़कागांव-टंडवा रोड स्थित महटिकरा गांव के पास दोहरनगर में मंगलवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की हुई टक्कर में चार छात्रों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बड़कागांव के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों मोटरसाइकिलों में आग लग गई.

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य की मौत हजारीबाग से रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) ले जाते वक्त हुई. सिंह ने बताया कि बड़कागांव के नगड़ी गांव निवासी 20 वर्षीय मोहम्मद समीर व 22 वर्षीय मोहम्मद साहिल उर्फ नेपाली महटिकरा की ओर आ रहे थे जबकि विपरीत दिशा से आ रही बाइक पर 20 वर्षीय दिलीप, 18 वर्षीय अनिल कुमार और 22 वर्षीय नीतीश कुमार सवार थे.

तीनों चमगढ़ा के रहने वाले थे. दोहरनगर के पास दोनों बाइकों में टक्कर हो गई. हादसे में समीर, साहिल और दिलीप की मौके पर मौत हो गई जबकि चौथे मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि हादसे के शिकार छात्र 12वीं कक्षा की परीक्षा देकर लौट रहे थे.

ये भी पढ़ें : नाबालिग लड़की को ''बेचने'' की कोशिश और फिर नृशंस हत्या, मां और बेटी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : दिल्ली : लोगों को फर्जी दस्तावेज के जरिए भेजते थे विदेश, गिरोह का भंडाफोड़, 11 गिरफ्तार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com