विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2018

15 August 2018: इन नारों ने भारत को दिलाई आजादी, आज भी ला देते हैं खून में उबाल

भारत में Independence Day 15 अगस्त को मनाया जाता है. 15 अगस्त 1947 को भारत के लोगों को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी.

15 August 2018: इन नारों ने भारत को दिलाई आजादी, आज भी ला देते हैं खून में उबाल
15 August Independence Day: भारत 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था.
नई दिल्ली:

Independence Day 2018: भारत में स्वतंत्रता दिवस (Indian Independence Day) बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. 15 अगस्त 1947 को भारत को अंग्रेजों के शासन से आजादी मिली थी. तब से हर साल 15 अगस्त (15 August) को आजादी का जश्न मनाया जाता है. देश की आजादी में कई स्वतंत्रता सेनानियों (Freedom Fighters) का बड़ा योगदान है. आजादी की लड़ाई के समय में कई क्रांतिकारियों ने नारे दिए थे. आज भी जब इन नारों का जिक्र होता है तो लोग जोश से भर जाते हैं. आज हम आपको स्वतंत्रता संग्राम के समय के कुछ ऐसे ही नारों के बारे में बताने जा रहे हैं.

1. "तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा"

- नेताजी सुभाष चंद्र बोस

2. "आराम हराम है"

- जवाहरलाल नेहरू

3.  "इंकलाब जिंदाबाद" 

- भगत सिंह

Independence day 2018: जानिए आखिर भारत को 15 अगस्त के दिन ही क्‍यों मिली आजादी?

4. "सत्यमेव जयते"

- पंडित मदनमोहन मालवीय

5.  "​करो या मरो"

- महात्मा गांधी

6.  "वंदे मातरम"

- बंकिमचंद्र चटर्जी

7.  "साइमन कमीशन वापस जाओ"

- लाला लाजपत राय

8.  "हू लिव्‍स इफ इंडिया डाइज"

-जवाहर लाल नेहरू

15 August Independence Day: ये हैं राष्ट्रीय ध्वज से जुड़े नियम, ऐसे फहराया जाता हैं तिरंगा

9.  "स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, और मैं इसे लेकर रहूंगा"

- बाल गंगाधर तिलक

10. "अंग्रेजों भारत छोड़ो"

- महात्मा गांधी

India Independence Day: क्या आपको मालूम हैं भारत के स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी ये रोचक बातें?

VIDEO: दिल्ली में आतंकी हमले का खतरा, सुरक्षा बढ़ाई गई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com