
Independence Day 2018 के 10 मैसेजेस
नई दिल्ली:
भारत की आजादी का दिन है स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) इस दिन को सिर्फ लाल किले पर झंडे फैलाकर ही नहीं बल्कि लोग एक-दूसरे को मैसेज के जरिए भी मनाते हैं. क्योंकि आजकल जमाना डिजिटल हो चला है. अब लोग फोन के जरिए ही स्वतंत्रता दिवस के देशभक्ति से भरे संदेश एक-दूसरे को भेजते हैं और हर बार की तरह इस बार भी सभी मैसेजे के जरिए ही शुभकामनाएं भेज रहे हैं.
15 August 2018 के दिन ऐसा होना चाहिए आपका Facebook और WhatsApp स्टेटस
इस बार भारत में 72वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. फोन पर शुभकामनाएं देने के साथ-साथ भारत की आजादी के दिन ज्यादातर लोग तिरंगे में मौजूद तीन रंगों के कपड़े पहनते हैं. घरों में पकवान बनाते हैं. टी.वी पर देशभक्ति की फिल्में देखते हैं और बच्चे सुबह से ही पतंग उड़ाने लग जाते हैं.
Independence day 2018: जानिए आखिर भारत को 15 अगस्त के दिन ही क्यों मिली आजादी?
इन कामों के अलावा स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) को आप भी यहां दिए गए खास मैसेजेस से यादगार बना सकते हैं.
15 August 2018: छोटी सी बच्ची ने जबरदस्त अंदाज में गाया राष्ट्रगान, देखकर आप भी कहेंगे CUTE
मैं भारत वर्ष का हरदम अमित सम्मान करता हूं,
यहां की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूं,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूं!!!
वंदे मातरम्
काश मेरी ज़िंदगी मे सरहद की कोई शाम आए!
मेरी ज़िंदगी मेरे वतन के काम आए!!
न खौफ है मौत का न आरज़ू है जन्नत की,
लेकिन जब कभी ज़िक्र हो शहीदों का,
काश मेरा भी नाम आए। काश मेरा भी नाम आए!!!
15 अगस्त 2018 की शुभकामनाएं
न मरो सनम बेवफा के लिए,
दो गज ज़मीन नहीं मिलेगी दफ़न होने के लिए,
मरना है तो मरो वतन के लिए,
हसीना भी दुप्पट्टा उतार देगी तेरे कफ़न के लिए
वंदे मातरम्, जय हिन्द
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है!!
भारत माता की जय
आज़ादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे,
बची हो जो एक बूंद भी लहू की,
तब तक भारत माता का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे!!!
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
भारत का वीर जवान हूं मैं,
न हिन्दू, ना मुसलमान हूं मैं,
ज़ख़्मों से भरा सीना है मग़र,
दुश्मन के लिए चट्टान हूं मैं,
भारत का वीर जवान हूं मैं!!!
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 2018
देश भक्तों को अक्सर लोग पागल कहते हैं!
कह दो उन्हें…,सीने पर जो जख्म हैं,
सब फूलों के गुच्छे हैं,
हमें पागल ही रहने दो, हम पागल ही अच्छे हैं!
वन्दे मातरम्
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती है हिफ़ाज़त मुल्क की,
कभी सरहद पर चल के देख लेना!!!
जय हिन्द, जय भारत
मैं मुस्लिम हूं, तू हिन्दू है,
है दोनों इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूं, तू पढ़ ले कुरान,
इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर
है मेरा बस एक ही अरमान
एक थाली में खाना खाए सारा हिन्दुस्तान!!!
जय हिन्द, जय भारत
पूछो ज़माने को,
क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है
कि हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं…!!
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 2018
15 August 2018 के दिन ऐसा होना चाहिए आपका Facebook और WhatsApp स्टेटस
इस बार भारत में 72वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. फोन पर शुभकामनाएं देने के साथ-साथ भारत की आजादी के दिन ज्यादातर लोग तिरंगे में मौजूद तीन रंगों के कपड़े पहनते हैं. घरों में पकवान बनाते हैं. टी.वी पर देशभक्ति की फिल्में देखते हैं और बच्चे सुबह से ही पतंग उड़ाने लग जाते हैं.
Independence day 2018: जानिए आखिर भारत को 15 अगस्त के दिन ही क्यों मिली आजादी?
इन कामों के अलावा स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) को आप भी यहां दिए गए खास मैसेजेस से यादगार बना सकते हैं.
15 August 2018: छोटी सी बच्ची ने जबरदस्त अंदाज में गाया राष्ट्रगान, देखकर आप भी कहेंगे CUTE
मैं भारत वर्ष का हरदम अमित सम्मान करता हूं,
यहां की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूं,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूं!!!
वंदे मातरम्

स्वतंत्रता दिवस 2018
मेरी ज़िंदगी मेरे वतन के काम आए!!
न खौफ है मौत का न आरज़ू है जन्नत की,
लेकिन जब कभी ज़िक्र हो शहीदों का,
काश मेरा भी नाम आए। काश मेरा भी नाम आए!!!
15 अगस्त 2018 की शुभकामनाएं

स्वतंत्रता दिवस 2018
दो गज ज़मीन नहीं मिलेगी दफ़न होने के लिए,
मरना है तो मरो वतन के लिए,
हसीना भी दुप्पट्टा उतार देगी तेरे कफ़न के लिए
वंदे मातरम्, जय हिन्द

स्वतंत्रता दिवस 2018
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है!!
भारत माता की जय

स्वतंत्रता दिवस 2018
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे,
बची हो जो एक बूंद भी लहू की,
तब तक भारत माता का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे!!!
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

स्वतंत्रता दिवस 2018
न हिन्दू, ना मुसलमान हूं मैं,
ज़ख़्मों से भरा सीना है मग़र,
दुश्मन के लिए चट्टान हूं मैं,
भारत का वीर जवान हूं मैं!!!
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 2018

स्वतंत्रता दिवस 2018
कह दो उन्हें…,सीने पर जो जख्म हैं,
सब फूलों के गुच्छे हैं,
हमें पागल ही रहने दो, हम पागल ही अच्छे हैं!
वन्दे मातरम्

स्वतंत्रता दिवस 2018
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती है हिफ़ाज़त मुल्क की,
कभी सरहद पर चल के देख लेना!!!
जय हिन्द, जय भारत

स्वतंत्रता दिवस 2018
है दोनों इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूं, तू पढ़ ले कुरान,
इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर
है मेरा बस एक ही अरमान
एक थाली में खाना खाए सारा हिन्दुस्तान!!!
जय हिन्द, जय भारत

स्वतंत्रता दिवस 2018
क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है
कि हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं…!!
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 2018

स्वतंत्रता दिवस 2018
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं