जम्मू कश्मीर:
जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में चिनाब नदी के ऊपर निर्माणाधीन रेलवे पुल रिक्टर पैमाने पर आठ की तीव्रता वाले भूकंप और भीषण विस्फोट को झेलने का माद्दा रखता है. इसे विश्व का सबसे ऊंचा पुल कहा जा रहा है. रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मेहराब पुल जो कि कश्मीर को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाली रेलवे की महत्वाकांक्षी परियोजना का हिस्सा है ,उसमें आतंकवादी खतरों और भूकंप से सुरक्षा के लिए व्यवस्था होगी.
यह भी पढ़ें: चिनाब नदी पर दुनिया के सबसे ऊंचे पुल के प्रमुख मेहराब को रेलवे ने किया लॉन्च
इस पुल का निर्माण 1250 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है. चिनाब नदी से 359 मीटर की ऊंचाई पर बनने वाला यह पुल पेरिस के एफिल टॉवर से भी 30 मीटर ऊंचा है. इसके मई 2019 में बन कर तैयार हो जाने की उम्मीद है. रेलवे बोर्ड के सदस्य (इंजीनियरिंग) एम के गुप्ता ने कहा जम्मू कश्मीर आंतकवादी घटनाओं और भूकंप की आशंकाओं वाला क्षेत्र है ऐसे में रेलवे ऐसे किसी भी खतरे से निपटने के लिए रक्षा बलों से विचार-विमर्श कर सुरक्षा तंत्र स्थापित करेगी.
VIDEO: ये है दुनिया का सबसे ऊंचा ब्रिज
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढ़ें: चिनाब नदी पर दुनिया के सबसे ऊंचे पुल के प्रमुख मेहराब को रेलवे ने किया लॉन्च
इस पुल का निर्माण 1250 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है. चिनाब नदी से 359 मीटर की ऊंचाई पर बनने वाला यह पुल पेरिस के एफिल टॉवर से भी 30 मीटर ऊंचा है. इसके मई 2019 में बन कर तैयार हो जाने की उम्मीद है. रेलवे बोर्ड के सदस्य (इंजीनियरिंग) एम के गुप्ता ने कहा जम्मू कश्मीर आंतकवादी घटनाओं और भूकंप की आशंकाओं वाला क्षेत्र है ऐसे में रेलवे ऐसे किसी भी खतरे से निपटने के लिए रक्षा बलों से विचार-विमर्श कर सुरक्षा तंत्र स्थापित करेगी.
VIDEO: ये है दुनिया का सबसे ऊंचा ब्रिज
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं