जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा (Pulwama Terror Attack) में सीआरपीएफ (CRPF) के काफिले पर आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हो गए. बताया जा रहा है कि हमले में IED का इस्तेमाल हुआ है. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 40 जवान शहीद हो गये. बताया जा रहा है कि 2016 में हुए उरी हमले के बाद सबसे भीषण आतंकवादी हमला है. 2500 जवानों का काफिला जम्मू से सुबह रवाना हुआ था, जिस पर जैश के आंतकी डार ने घात लगाकर हमला कर दिया. उसने इसके लिए 350 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया था. इस हमले के बाद अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है. कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishvas) ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया और मोदी सरकार से बदला लेने को कहा है. कुमार विश्वास ने ट्वीट की सीरीज से इस हमले पर अपनी बातें रखी हैं.
कुमार विश्वास ने पुलवामा हमले के बाद ट्वीट किया- 'शेरदिल जवानों के कहर से बिलबिलाए नापाक गीदड़ों ने छुपकर वार किया है, जो उनकी बेगैरत नस्ली पहचान है. हिंद के बेटों की शहादत को पूरे देश का सलाम पर “जैश ए मोहम्मद” के कुत्तों समझ लो कि तुम्हारे दिन अब ख़त्म. तुम्हें ऐसे ही दौड़ा-दौडा के मारेंगे. कह देना अपने दोनों तरफ़ के आकाओं से.'
कुमार विश्वास ने आगे लिखा- भारतीय सेना और प्रधानमंत्री कार्यालय, रक्षा मंत्रालय पूरा देश आपके साथ खड़ा है. बाहर-भीतर के ऐसे सारे दुश्मनों को घुसकर मारिए. सियारों का झुंड शांतिमंत्र नहीं समझता. कुत्तों को खीर खिलाना बंद करिए ! बस....' उन्होंने आगे फिर लिखा- पुलवामा के नापाक हमले में घायल जवानों की सेहत के लिए दुआ कीजिए ! उनके परिवारों के साथ हर हाथ दुआ में है. सीआरपीएफ आपके अपराजेय साहस को पूरा देश कृतज्ञ प्रणाम करता है. सीआरपीएफ सदा ही जय, भारतमाता की जय. '
आदरणीय @adgpi @PMOIndia @DefenceMinIndia पूरा देश ???????? आपके साथ खड़ा है ! बाहर-भीतर के ऐसे सारे दुश्मनों को घुसकर मारिए ! सियारों का झुँड शांतिमंत्र नहीं समझता ! कुत्तों को खीर खिलाना बंद करिए ! बस... https://t.co/Et7u85fUtf
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 14, 2019
उन्होंने फिर लिखा- सियासतदानों, मत बार-बार देश का 'सब्र' खोदिए, अब इन कुत्तों की 'कब्र' खोदिए... बस. सबसे पहले तो ये हुर्रियत-वुरियत जैसै अलगाववादी संगठनों और हमारे टैक्स के पैसे से पल रहे इनके नेताओं को पकड़ के, कालापानी दो या इनेक पृष्ठभाग पर भीषण पदप्रहार करके इनके वाँछित नरक पाकिस्तान दफ़ा करो ! कर दो प्रधानमंत्री कार्यालय इतिहास और समय दोनों आभारी होंगें.''
Pulwama Terror Attack: आदिल अहमद डार ही था वह आतंकी, जिसने CRPF के काफिले पर हमले को अंजाम दिया
बता दें कि इस हमले के बाद पीएम मोदी ने स्पष्ट कहा है कि जवानों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगा. पुलिस ने आतंकवादी की पहचान पुलवामा के काकापोरा के रहने वाले आदिल अहमद के तौर पर की है. उन्होंने बताया कि अहमद 2018 में जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था. हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है। उन्होंने बताया कि आतंकवादी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है. यह हमला श्रीनगर से करीब 30 किलोमीटर दूर हुआ है. विस्फोट में 20 से अधिक लोग घायल हो गये. धमाका इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए और आस पास बिखरे क्षत-विक्षत शवों को देखा जा सकता है.
VIDEO: जम्मू कश्मीर में CRPF काफिले पर आतंकी हमला, 40 जवान शहीद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं