विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2025

जम्मू-कश्मीर के घने जंगलों और ऊंचे पहाड़ों में सुरक्षा बलों के साथ NDTV, आतंकियों की तलाश में ऐसे चलता है सर्च ऑपरेशन

घने जंगल और ऊंचे पहाड़ों वाले इस इलाके में सर्च ऑपरेशन बेहद चुनौतीपूर्ण है. सुरक्षा बलों ने बख्तरबंद गाड़ियों के काफिले के साथ जंगल के भीतर प्रवेश किया और संदिग्ध ठिकानों की तलाश की.

जम्मू-कश्मीर के घने जंगलों और ऊंचे पहाड़ों में सुरक्षा बलों के साथ NDTV, आतंकियों की तलाश में ऐसे चलता है सर्च ऑपरेशन
आतंकियों की तलाश जारी ( प्रतीकात्मक )
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के घने जंगलों और ऊंचे पहाड़ों में सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. यह अभियान 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले के बाद संदिग्ध आतंकियों को पकड़ने के लिए चल रहा है, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी. जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने सुबह 11 बजे क्रालपोरा थाने से इस ऑपरेशन की शुरुआत की.

NDTV की टीम भी इस सर्च ऑपरेशन में सुरक्षा बलों के साथ मौजूद रही. बख्तरबंद गाड़ियों और SOG के कमांडो की टीम ने जंगल में संदिग्ध आतंकियों की तलाश शुरू की, जिनके बारे में खुफिया जानकारी मिली थी कि वे इस इलाके में छिपे हो सकते हैं. घने जंगल और ऊंचे पहाड़ों वाले इस इलाके में सर्च ऑपरेशन बेहद चुनौतीपूर्ण है. सुरक्षा बलों ने बख्तरबंद गाड़ियों के काफिले के साथ जंगल के भीतर प्रवेश किया और संदिग्ध ठिकानों की तलाश की.

पहलगाम हमले के बाद से घाटी में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है. सुरक्षा बलों का मानना है कि हमले में शामिल आतंकी जंगलों और पहाड़ी इलाकों में छिपे हो सकते हैं, जिसके चलते कुपवाड़ा के इस इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.पहलगाम हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया और कई कूटनीतिक कदम उठाए, जिसे पाकिस्तान ने 'युद्ध की कार्रवाई' करार दिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com