विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2018

डल झील पर बनी बुक शॉप को लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में मिली जगह

अस्सी हजार किताबों के खजाने से भरी कश्मीर की एक बुकशॉप को लिम्का बुक ऑफ रिकॉडर्स 2018 में जगह मिली है.

डल झील पर बनी बुक शॉप को लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में मिली जगह
प्रतीकात्मक तस्वीर
श्रीनगर: अस्सी हजार किताबों के खजाने से भरी कश्मीर की एक बुक शॉप को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड 2018 में जगह मिली है. घाटी के प्रमुख प्रकाशक हाउस गुलशन बुक्स को रिकॉडर्स बुक के नए संस्करण में जगह मिली है. गुलशन बुक्स डल झील के मध्य में नेहरू पार्क पर बुक शॉप के साथ-साथ कैफे चलाता है.

यह भी पढ़ें - श्रीनगर में पर्यटकों के लिए डल झील के किनारे गूंजेंगे अदनान सामी के स्वर

‘एक झील पर एकमात्र बुकशॉप पुस्तकालय’ शीर्षक के साथ लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में लिखा है, ‘मई 2016 में स्थापित गुलशन बुक्स में पढ़ने के लिए एक कमरा, एक कैफे और 80,000 से अधिक पुस्तकें हैं.’ 

इसमें कहा गया है, ‘बुकशॉप तक शिकारा नाव के जरिए पहुंचा जा सकता है और दुकान के मालिक शेख एजाज अहमद (46) कश्मीर और उसके साहित्य पर किताबें पढ़ने के इच्छुक लोगों को शिकारा की मुफ्त में सवारी कराते हैं.’ 

एजाज ने कहा कि वह गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं तथा यह उनके लिए एक ताज्जुब की बात रही.

VIDEO: जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड, डल झील जमी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com