विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2017

12 वर्षीय बच्ची की कथित तौर पर सेना के वाहन की चपेट में आ जाने से हुई मौत

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में गुरुवार को 12 वर्षीय एक लड़की की मौत कथित तौर पर सेना के एक वाहन की चपेट में आने से हो गई.

12 वर्षीय बच्ची की कथित तौर पर सेना के वाहन की चपेट में आ जाने से हुई मौत
(प्रतिकात्मक तस्वीर)
  • मृतक बच्ची का नाम अरूफा फारूक
  • अपने घर के पास वाहन की चपेट में आकर हो गई थी घायल
  • अरूफा को जैनापोरा के उप-जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में गुरुवार को 12 वर्षीय एक लड़की की मौत कथित तौर पर सेना के एक वाहन की चपेट में आने से हो गई. पुलिस ने उक्त जानकारी दी .पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘जिले के एंग्लर जैनापोरा इलाके की निवासी अरूफा फारूक गुरुवार सुबह अपने घर के पास सेना के एक वाहन की चपेट में आकर घायल हो गई थी.’ उन्होंने बताया कि घटना के बाद अरूफा को जैनापोरा के उप-जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां उसकी मौत हो गई. घटना की विस्तृत जानकारी आना बाकी है.

यह भी पढ़ें...
डोकलाम तो बहाना है, क्या इन 6 वजहों घबरा रहा है चीन
सरहद पर चीनी सेना की कोई असामान्य गतिविधि नहीं, लेकिन भारत लगातार 'सतर्क'...

गौरतलब है कुछ दिन पहले ही जम्‍मू कश्‍मीर में एक कथित प्रदर्शनकारी को सेना द्वारा जीप के आगे बांधकर मानव ढाल के रूप में इस्‍तेमाल किए जाने के मामले ने खूब तूल पकडा था.

 

इस मामले में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के निर्देश पर मामले की जांच के आदेश दिए गये थे.


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com