विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2017

कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, शरारती तत्वों ने किया पथराव

मलंगपोरा गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर तलाशी अभियान चलाया गया

कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, शरारती तत्वों ने किया पथराव
प्रतीकात्मक फोटो.
  • आतंकी रियाज़ निक्कू और सैफुल्लाह मीर के छुपे होने की आशंका
  • आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी
  • शरारती तत्व कर रहे हैं सुरक्षा बलों पर पथराव
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: कश्मीर के पुलवामा के मलंगपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद दोंनों ओर से गोलीबारी जारी है. सुरक्षाबलों पर स्थानीय शरारती तत्व पत्थरबाजी भी कर रहे हैं.

जानकारी मिली है कि सीआरपीएफ, पुलिस और सेना को खबर मिली थी कि मलंगपोरा गांव मे आतंकी छिपे हैं. जैसे ही सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया, आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है.

आशंका है कि गांव में आतंकी रियाज़ निक्कू और सैफुल्लाह मीर छुपे हैं. हर बार की तरह यहां भी कुछ शरारती तत्व सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी कर रहे हैं ताकि आतंकी भाग सकें. शनिवार को सुरक्षाबलों ने अनंतनाग में लश्कर ए तौयबा के आतंकी बशीर लश्करी और अबू माज़ को मार गिराया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com