विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2018

जम्मू के आरएसपुरा इलाके में बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिया मार गिराया

जब जवानों ने उसे चुनौती दी तो उसने कोई आवाज़ नही दी लिहाजा बीएसएफ जवानों उसे सात बजे के आसपास मार गिराया.

जम्मू के आरएसपुरा इलाके में बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिया मार गिराया
जम्मू के आरएसपुरा इलाके में बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिया मार गिराया- फाइल फोटो
जम्मू: जम्मू के आरएसपुरा इलाके में बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिया को मार गिराया. बीएसएफ के मुताबिक बॉर्डर पर तैनात जवानों ने देखा कि आरएसपुरा सेक्टर में पाक की ओर सुबह पांच बजकर पैतालीस मिनट पर एक आदमी घुसपैठ की कोशिश कर रहा है. जब जवानों ने उसे चुनौती दी तो उसने कोई आवाज़ नही दी लिहाजा बीएसएफ जवानों उसे सात बजे के आसपास मार गिराया.

जम्मू : पाकिस्तान की गोलीबारी में अपने जन्मदिन पर शहीद हुआ बीएसएफ का जवान

इलाके में धुंध होने की वजह से अभी तलाशी का काम पूरा नहीं हो पाया है. इससे पहले बुधवार की शाम जम्मू के ही सांबा सेक्टर में तैनात बीएसएफ के हेड कॉन्स्टेबल आरपी हज़ारा की मौत पाक की ओर से आयी गोली से हो गई. पाकिस्तान की ओर से ये फायरिंग बिना किसी उकसावे के की गई. हज़ारा का कल ही जन्मदिन भी था. इतना ही नहीं पाकिस्तान ने पहले छोटे हथियारों से गोलाबारी शुरू हो गई. बाद में दोनों ओर से मोर्टार से भी फायरिंग हुई.

VIDEO- पुलवामा में तीनों आतंकी मार गिराए गए


बीएसएफ के जवानों ने भी पाक के गोलाबारी का सटीक और माक़ूल जवाब दिया. बीएसएफ के फायरिंग में पाकिस्तान के दो मोर्टार तबाह हो गए. इतना ही नही सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान के इलाके में काफी नुकसान की भी खबर है लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई हैं. बीएसएफ के जवाबी कार्रवाई से बाद फिलहाल पाकिस्तानी रेंजर्स ने अपनी बंदूक शांत कर ली हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com