विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2018

सेना का लापता जवान आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल : पुलिस

सेना का कहना है कि वह 'लापता' है और किसी आतंकवादी संगठन में उसके शामिल होने की कोई पुष्टि नहीं हुई है.

सेना का लापता जवान आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल : पुलिस
इदरीस मीर जम्मू-कश्मीर के शोपियां से लापता हो गया था.
श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर से इस महीने की शुरुआत में लापता हुआ सेना का एक जवान आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इदरिस मीर सेना की जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री (जेएकेएलआई) इकाई में पदस्थापित था. वह रविवार को समूह में शामिल हुआ.

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में सेना का जवान AK47 राइफल लेकर फरार, तलाश जारी

अधिकारी ने बताया कि मीर शोपियां से लापता हो गया था. वह दो स्थानीय लोगों के साथ समूह में शामिल हुआ. वे दो लोग भी लापता थे. हालांकि सेना का कहना है कि वह 'लापता' है और किसी आतंकवादी संगठन में उसके शामिल होने की कोई पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस के अनुसार मीर झारखंड में तैनात था और इसको लेकर वह नाखुश था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com