विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2016

सचिन पायलट ने बीजेपी पर लगाया नकारात्मक राजनीति का आरोप

सचिन पायलट ने बीजेपी पर लगाया नकारात्मक राजनीति का आरोप
सचिन पायलट (फाइल फोटो)
जयपुर: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने बीजेपी पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, अपनी विफलताओं पर पर्दा डालने के लिए बीजेपी जैसे हथकंडे अपना रही है, वे देश में वैमनस्य का वातावरण पैदा कर रहे हैं।

पायलट ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा अपनी विचारधारा में राष्ट्रहित को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि देश के खिलाफ बोलने वालों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। देश के खिलाफ नारे लगाने वालों का स्थान सलाखों के पीछे है, लेकिन झूठे तथ्यों के आधार पर किसी का आपराधिकरण करना सियासी लाभ के लिए बिल्कुल गलत है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास स्वतंत्रता आन्दोलन से लेकर अब तक देश हित में दी गई कुर्बानियों के लिए जाना जाता है। अंग्रेजी दासता से देश को मुक्त करवाने के दौरान कांग्रेस पूरे देश की भावना अभिव्यक्त करने का काम कर रही थी, जिसके परिणामस्वरूप देश को आजादी मिली और आज के भारत के विकसित स्वरूप को समग्र विकास की नीति के तहत मूर्त रूप दिया गया।

पायलट ने कहा कि कांग्रेस के शासन के दौरान पंजाब व जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को नियंत्रित किया गया, लेकिन यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि बीजेपी के वर्तमान शासन में आंतरिक व बाह्य सुरक्षा के साथ समझौता हुआ है। इसी के कारण आतंकवादियों ने दुस्साहसपूर्वक पठानकोट एयरबेस पर हमला किया और हमारे देश के सात जवानों की शाहदत हुई। इतिहास गवाह है कि बीजेपी के विगत शासन के दौरान खूंखार आतंकवादियों को आजाद कर बीजेपी के मंत्री खुद अफगानिस्तान के कंधार में छोडकर आए थे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समरसतावादी अतीत व वर्तमान से बौखलाकर बीजेपी जिस प्रकार की राजनीति कर रही है वह असहिष्णुता की श्रेणी में आता है। बीजेपी जबरन अपनी विचारधारा को थोपने के लिए देश में अराजकता फैला रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को जनादेश शासन करने के लिए मिला है न कि अपनी इच्छा थोपने के लिए।

उन्होंने कहा कि बीजेपी के अनुसार जो उसकी विचारधारा को मानेगा वही राष्ट्रभक्त है और जो उसकी कुनीतियों का विरोध करेगा वह राष्ट्रद्रोही माना जाएगा। माफियाओं व अपराधियों को संरक्षण देकर आम जनता का दमन करने वाली पार्टी तिरंगा फहराने का निर्देश देकर अपने आपको राष्ट्रवादी घोषित करना चाहती है जबकि देश व प्रदेश में महंगाई, भ्रष्टाचार व अपराध चरम पर हैं, अपराधी अपने कारनामों को सरेआम अंजाम दे रहे हैं और आम आदमी महंगाई के बोझ के तले दबे जा रहा है। महिलाएं उत्पीडन का शिकार होकर अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही हैं। समाज का दलित वर्ग बीजेपी के राज में शोषण का शिकार हुआ है।

उन्होंने कहा कि वोटों के तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली बीजेपी अलगाववादी ताकतों को बढ़ावा दे रही है। पायलट ने कहा कि बीजेपी जनता के विश्वास पर खरी उतरने में विफल रही है, बीजेपी देश को सही दिशा देने के स्थान पर भ्रमित करना चाहती है। इसलिए ऐसे नारे दिए गए हैं, जिनका धरातल पर पूरा होना सम्भव नहीं है।

उन्होंने कहा कि भारत की बहुलतावादी संस्कृति को आघात पहुंचाने के उद्देश्य से जन स्वाभिमान अभियान चलाकर आमजन को बांटने का कुचक्र बीजेपी द्वारा चलाया जा रहा है, जिसका जवाब कांग्रेस जनता को साथ लेकर देगी, क्योंकि कांग्रेस का विश्वास बिना भेदभाव के समाज के हर वर्ग के उत्थान में है।



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजस्थान, कांग्रेस, सचिन पायलट, बीजेपी, Sachin Pilot, BJP, Politics, Rajasthan, Jaipur, जयपुर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com