विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2016

बीकानेर : दलित छात्रा से कथित रेप और हत्या का मामला सामने आया

बीकानेर : दलित छात्रा से कथित रेप और हत्या का मामला सामने आया
बीकानेर: बीकानेर के एक टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में दलित छात्रा के कथित रेप और हत्या का मामला सामने आया है। नाबालिग़ लड़की के माता-पिता ने इंस्टीट्यूट के एक टीचर पर बलात्कार और हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने टीचर को गिरफ़्तार कर लिया है और हत्या, बलात्कार और पॉक्सो ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

हादसा 29 मार्च का है। जब लड़की का शव इंस्टीट्यूट की पानी की टंकी में मिला। उसके ठीक एक शाम पहले इंस्टीट्यूट के वार्डन और प्रिंसिपल का कहना है कि उन्होंने लड़की और पीटी टीचर को साथ देखा था। वो इस मामले को आत्महत्या बता रहे हैं। लेकिन पुलिस कहती है कि इस मामले में वार्डन और प्रिंसिपल की भूमिका की जांच की जा रही है।

वहीं, लड़की के माता-पिता का ये भी आरोप है कि पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है और इसे ख़ुदकुशी बताकर मामले को रफ़ादफ़ा करना चाह रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ये अभी पता नहीं चल पाया है कि लड़की की मौत किन वजहों से हुई।

पुलिस ने विसरा जांच के लिए भेज दिया है ताकि ये पता लग सके लड़की को पानी की टंकी में फेंका गया था या फिर उसने डूबकर खुदकुशी की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीकानेर, टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, दलित छात्रा, रेप, मर्डर, Bikaner, Dalit Girl, Rape, Murder, Teachers Training Institute
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com