जयपुर में सड़क पर दिखाए दिए तेदुओं को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.
जयपुर:
वन विभाग, जयपुर के जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर करीब एक सप्ताह पहले तड़के नजर आए दो तेंदुओं और उसके शावक को पकड़ने के प्रयासों में जुटा है. वन विभाग ने एहतियातन कुलिश स्मृति वन को आम लोगों के लिए बंद कर रखा है.
सहायक वन संरक्षक मनफूल बिश्नोई ने बताया कि तेुंदओं को पकड़ने के लिए एक पिंजरा लगा रखा है. संरक्षित स्मृति वन में खरगोश बहुत अधिक संख्या में होने के कारण तेंदुओं ने संभवत: इस इलाके को अपना आश्रय स्थल बना रखा है. उन्होंने कहा कि यदि तेंदुआ पिंजरे में बंद नहीं होता है तो उसे बेहोश कर पकड़ने की कोशिश की जाएगी.
गौरतलब है कि पुलिस गश्ती दल और अन्य कुछ लोगों ने गत पांच मार्च को भोर में स्मृति वन के नजदीक दो तेंदुओं और एक शावक को देखने के बाद वन विभाग को सूचना दी थी. जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर वाहनों पर नजर रखने के लिए यातायात विभाग की ओर से लगाए गए उच्च शक्तिशाली कैमरों में भी तेंदुओं की तस्वीर आई है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सहायक वन संरक्षक मनफूल बिश्नोई ने बताया कि तेुंदओं को पकड़ने के लिए एक पिंजरा लगा रखा है. संरक्षित स्मृति वन में खरगोश बहुत अधिक संख्या में होने के कारण तेंदुओं ने संभवत: इस इलाके को अपना आश्रय स्थल बना रखा है. उन्होंने कहा कि यदि तेंदुआ पिंजरे में बंद नहीं होता है तो उसे बेहोश कर पकड़ने की कोशिश की जाएगी.
गौरतलब है कि पुलिस गश्ती दल और अन्य कुछ लोगों ने गत पांच मार्च को भोर में स्मृति वन के नजदीक दो तेंदुओं और एक शावक को देखने के बाद वन विभाग को सूचना दी थी. जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर वाहनों पर नजर रखने के लिए यातायात विभाग की ओर से लगाए गए उच्च शक्तिशाली कैमरों में भी तेंदुओं की तस्वीर आई है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं