वीरेंद्र सहवाग (फाइल फोटो)
चंडीगढ़:
संन्यास ले चुके भारत के आक्रामक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि वह कमेंटेटर और आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर के रूप में अलग-अलग भूमिका निभाने का लुत्फ उठा रहे हैं।
सहवाग ने कहा, जीवन में अलग-अलग समय पर हम अलग-अलग भूमिका निभाते हैं। कभी हम बेटे की भूमिका निभाते हैं, फिर पिता बनते हैं और इसके बाद दादा और इस तरह से आगे जीवन चलता रहता है। इसी तरह क्रिकेट भी जीतन से जुड़ा है जहां आपको विभिन्न भूमिकाओं पर खरा उतरना होता है। एक खिलाड़ी के रूप में, इसके बाद आप कप्तान या कोच, मेंटर बन जाते हैं।
सहवाग ने कहा, अगर आपको इस तरह के काम नहीं मिलते तो कमेंटरी का विकल्प हमेशा खुला रहता है। मैं फिलहाल इसका लुत्फ उठा रहा हूं। विश्व टी20 में (कमेंटरी करते हुए) समय अच्छा रहा।
मेंटर की भूमिका पर सहवाग ने कहा, मैं उम्मीद कर रहा हूं कि किंग्स इलेवन पंजाब के लिए किसी भी तरीके से योगदान दूं। मैं युवाओं को प्रेरित करूंगा, उन्हें टिप्स दूंगा कि अपने खेल में कैसे सुधार किया जाएगा।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
सहवाग ने कहा, जीवन में अलग-अलग समय पर हम अलग-अलग भूमिका निभाते हैं। कभी हम बेटे की भूमिका निभाते हैं, फिर पिता बनते हैं और इसके बाद दादा और इस तरह से आगे जीवन चलता रहता है। इसी तरह क्रिकेट भी जीतन से जुड़ा है जहां आपको विभिन्न भूमिकाओं पर खरा उतरना होता है। एक खिलाड़ी के रूप में, इसके बाद आप कप्तान या कोच, मेंटर बन जाते हैं।
सहवाग ने कहा, अगर आपको इस तरह के काम नहीं मिलते तो कमेंटरी का विकल्प हमेशा खुला रहता है। मैं फिलहाल इसका लुत्फ उठा रहा हूं। विश्व टी20 में (कमेंटरी करते हुए) समय अच्छा रहा।
मेंटर की भूमिका पर सहवाग ने कहा, मैं उम्मीद कर रहा हूं कि किंग्स इलेवन पंजाब के लिए किसी भी तरीके से योगदान दूं। मैं युवाओं को प्रेरित करूंगा, उन्हें टिप्स दूंगा कि अपने खेल में कैसे सुधार किया जाएगा।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं