विज्ञापन
This Article is From May 19, 2016

आईपीएल 2016 : घायल कोहली के रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन से बैंगलोर ने पंजाब को दी करारी मात

आईपीएल 2016 : घायल कोहली के रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन से बैंगलोर ने पंजाब को दी करारी मात
मैदान में क्रिस गेल के साथ विराट कोहली
बेंगलुरु:

दर्द से जूझने के बावजूद आक्रामक बल्लेबाजी की नई इबारत लिखने वाले विराट कोहली के सिर्फ 50 गेंद में 113 रन की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल के वर्षा बाधित मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर 82 रन से हराकर प्लेऑफ में प्रवेश की उम्मीदें बरकरार रखी हैं।

कोहली और गेल की आतिशी पारी
आईपीएल के मौजूदा सत्र में अपने बल्ले से नित नये रिकॉर्ड बना रहे कोहली और क्रिस गेल (32 गेंद में 73 रन) के बल्ले से रनों की बौछार के बीच आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर 15 ओवर में तीन विकेट पर 211 रन बनाये। जवाब में पंजाब की टीम 14 ओवर में नौ विकेट पर 120 रन ही बना सकी थी जब फिर बारिश आने के कारण खेल रोक दिया गया।

जीत के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर पहुंची आरसीबी
आरसीबी ने डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर 82 रन से जीत दर्ज की जो उसकी लगाकर तीसरी जीत है। इस जीत के बाद बैंगलोर की टीम अंकतालिका में सातवें से दूसरे स्थान पर पहुंच गई और अब उसके 13 मैचों में 14 अंक है। सनराइजर्स हैदराबाद 12 मैचों में 16 अंक लेकर शीर्ष पर है। केकेआर 12 मैचों में 14 अंक के साथ तीसरे और मुंबई इंडियंस 13 मैचों में 14 अंक लेकर चौथे स्थान पर है।

इस आईपीएल में कोहली का चौथा शतक
कोहली ने 50 गेंद में 12 चौकों और आठ छक्कों के साथ 113 रन बनाये जो आईपीएल के नौवें सत्र में उनका चौथा शतक है। वह एक सत्र में 800 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। अब उनके 13 मैचों में 865 और लीग में कुल 4002 रन हो गए यानी वह चार हजार रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए। सुरेश रैना के नाम 3985 रन हैं।

चोटिल कोहली की हथेली पर लगे थे कई टांके
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले मैच में लगी चोट के कारण कोहली को हथेली में कई टांके आये थे। उन्होंने 14वें ओवर में शतक पूरा होने के बाद इस ओर इशारा भी किया। सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने कोहली का बखूबी साथ दिया और 32 गेंद में चार चौकों तथा आठ छक्कों के साथ 73 रन बनाये। दोनों ने पहले विकेट की साझेदारी में 147 रन जोड़े।

बारिश की वजह से 15-15 ओवर का था मैच
इससे पहले भारी बारिश के कारण मैच देर से शुरू हुआ और इस वजह से मैच घटा कर 15 ओवर का कर दिया गया। पंजाब के कप्तान मुरली विजय ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। कोहली और गेल ने पावरप्ले के ओवरों में 53 रन जोड़े।

कोहली ने अपना अर्धशतक 28 गेंद में पूरा किया। गेल ने नौवें ओवर में अक्षर पटेल को डीप मिडविकेट पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 11वें ओवर में लांग आफ पर डेविड वार्नर को लांग आफ पर कैच देकर आउट हुए।

चार गेंद बाद एबी डिविलियर्स (0) को काइल एबोट ने पवेलियन भेजा जब वह जगह बनाकर खेलने के प्रयास में चूके और गेंद गिल्ली पर जा लगी। कोहली ने 14वें ओवर में शर्मा को एक छक्का और एक चौका लगाया। इसके बाद उस शॉट को दोहराने के प्रयास में वह लॉन्‍ग ऑफ पर मिलर को कैच दे बैठे।

विशाल लक्ष्य के आगे पस्त हुई पंजाब की टीम
विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम शुरू ही से दबाव में रही। उसके लिये रिधिमान साहा (24) ने सर्वाधिक रन बनाये। बैंगलोर के लिये स्पिनर युजवेंद्र चहल ने चार विकेट लिये जबकि श्रीनाथ अराविंद और शेन वाटसन को दो दो विकेट मिले। पंजाब ने जब 13 ओवर में नौ विकेट पर 120 रन बना लिये थे, तब फिर से बारिश हो गई और मैच का परिणाम डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर तय हुआ।



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल2016, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर, विराट कोहली, डकवर्थ लुइस, IPL2016, Royal Challengers Bangalore, Kings Elevan Punjab, Duckworth-Lewis Method, किंग्‍स इलेवन पंजाब
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com