विज्ञापन
This Article is From May 16, 2016

मुंबई इंडियंस के गेंदबाज़ विनय कुमार ने आईपीएल करियर में 100 विकेट पूरे किए

मुंबई इंडियंस के गेंदबाज़ विनय कुमार ने आईपीएल करियर में 100 विकेट पूरे किए
नई दिल्‍ली: मुंबई इंडियंस के गेंदबाज़ विनय कुमार ने अपने आईपीएल करियर में 100 विकेट पूरे कर लिए। विनय ने दिल्ली के ख़िलाफ़ मयंक अग्रवाल का विकेट लिया, जो आईपीएल में उनका 100वां विकेट बना।

मयंक के विकेट से साथ ही विनय ने मैच में मुंबई को पहली सफलता दिलाई। आईपीएल में 100 या उससे ज़्यादा विकेट लेने वाले वो छठे खिलाड़ी हैं। विनय ने 102 मैचों में ये आकंडा छुआ है।

इससे पहले विनय कुमार कोलकाता और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं। आईपीएल से बाहर हो चुकी टीम कोच्चि टस्कर्स के लिए वो 2011 सीज़न में खेले। 2012 और 2014 में विनय ने दोबारा बैंगलोर के लिए खेला। पिछले साल बैंगलोर ने विनय को मुंबई ने रखा। विनय के लिए सबसे अच्छा सीज़न 2013 का रहा हैं, जिसमें उन्होंने 23 विकेट झटके।

आईपीएल में सबसे ज़्यादा विकेट मुंबई के लसिथ मलिंगा के नाम है। मलिंगा ने 98 मैचों में 143 विकेट लिए हैं। दूसरे नंबर पर अमित मिश्रा के 125 विकेट हैं तो तीसरे नंबर पर पीयूष चावला के 120 विकेट हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई इंडियंस, विनय कुमार, 100 विकेट, आईपीएल 2016, आईपीएल 9, Mumbai Indians, Vinay Kumar, 100 Wickets, IPL 2016, IPL 9
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com