उस्मान ख्वाजा की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा आईपीएल-9 में केविन पीटरसन की जगह लेंगे। ख्वाजा पहली बार आईपीएल में खेलेंगे। पुणे सुपरजाइंट्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग के मुताबिक ख्वाजा उनके प्लान में हैं और इस बारे में जल्द ऐलान किया जाएगा। फ्लेमिंग ने कहा, 'ख्वाजा के नाम पर हम गंभीरता से विचार कर रहे हैं।'
नीलामी में नहीं बिके थे ख्वाजा
ख्वाजा को फरवरी में हुई नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। ख्वाजा की बेस प्राइस एक करोड़ रुपये थी। हालांकि नीलामी से पहले बिग बैश लीग में ख्वाजा ने अच्छा प्रदर्शन किया था। फाइनल मैच में ख्वाजा ने 40 गेंदों पर 70 रन बनाए थे, जिसकी वजह से सिडनी थंडर ने खिताबी जीत हासिल की थी।
बिग बैश में ख्वाजा ने 4 मैचों में 172.50 की औसत से 345 रन बनाए थे। इसमें 2 शतक और 2 अर्द्धशतक शामिल थे। पीटरसन को बैंगलोर के खिलाफ मैच में पैर की मांसपेशियों में खिंचाव हो गया था, जिस वजह से वह आगे के मैचों से बाहर हो गए।
नीलामी में नहीं बिके थे ख्वाजा
ख्वाजा को फरवरी में हुई नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। ख्वाजा की बेस प्राइस एक करोड़ रुपये थी। हालांकि नीलामी से पहले बिग बैश लीग में ख्वाजा ने अच्छा प्रदर्शन किया था। फाइनल मैच में ख्वाजा ने 40 गेंदों पर 70 रन बनाए थे, जिसकी वजह से सिडनी थंडर ने खिताबी जीत हासिल की थी।
बिग बैश में ख्वाजा ने 4 मैचों में 172.50 की औसत से 345 रन बनाए थे। इसमें 2 शतक और 2 अर्द्धशतक शामिल थे। पीटरसन को बैंगलोर के खिलाफ मैच में पैर की मांसपेशियों में खिंचाव हो गया था, जिस वजह से वह आगे के मैचों से बाहर हो गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उस्मान ख्वाजा, आईपीएल9, केविन पीटरसन, पुणे सुपरजाइंट्स, आईपीएल2016, Usman Khawaja, Kevin Pietersen, Pune Supergiants, IPL2016