विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2023

अनुष्का शर्मा के पोस्ट पर केविन पीटरसन का मजेदार कमेंट हो रहा वायरल, बोले- मुझे थैंक्स कहो, क्योंकि मैंने..

कोहली ने अपने जन्मदिन के खास मौके पर खेल का शानदार प्रर्दशन किया, जिसके बाद फैंस ने किंग कोहली को दिल खोल कर बधाइयां दी और बर्थडे विश किया. इस पोस्ट पर पीटरसन ने मजेदार कमेंट कर सभी का ध्यान खींचा.

अनुष्का शर्मा के पोस्ट पर केविन पीटरसन का मजेदार कमेंट हो रहा वायरल, बोले- मुझे थैंक्स कहो, क्योंकि मैंने..

वर्ल्ड कप में एक के बाद एक भारत की शानदार जीत ने क्रिकेट प्रेमियों के उत्साह को आसमान तक पहुंचा दिया है. वहीं IND बनाम RSA के मैच के दौरान विराट कोहली की शतकीय पारी ने उनके फैंस के एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया. कोहली ने अपने जन्मदिन के खास मौके पर खेल का शानदार प्रर्दशन किया, जिसके बाद फैंस ने किंग कोहली को दिल खोल कर बधाइयां दी और बर्थडे विश किया. फैंस के साथ ही विराट की पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी कोहली के बर्थडे पर खास अंदाज में उन्हें विश किया, लेकिन अनुष्का के इस पोस्ट से ज्यादा उस पर किए गए पूर्व इंग्लैंड खिलाड़ी केविन पीटरसन के मजेदार कमेंट ने ध्यान खींचा.

अनुष्का की पोस्ट पर केविन पीटरसन का रिएक्शन (Kevin Pietersen Reply On Anushka Sharma Post)

अनुष्का ने एक मजेदार क्रिकेट तथ्य के साथ कोहली की एक तस्वीर पोस्ट की. विराट कोहली ने T20 मैच के दौरान जीरो बॉल पर विकेट लिया था. अनुष्का ने लिखा, ‘वह सचमुच अपने जीवन में हर भूमिका में असाधारण है! लेकिन किसी न किसी तरह से उनकी शानदार टोपी में और पंख जुड़ते जा रहे हैं... मैं तुम्हें इस जीवन के माध्यम से और उसके परे और अंतहीन रूप से प्यार करती हूं, हर आकार, रूप में, हर चीज के माध्यम से, चाहे वह कुछ भी हो.'

पीटरसन ने मजाकिया अंदाज में किया कमेंट ((Kevin Pietersen funny comment)

इस पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने बेहद मजेदार कमेंट किया. पीटरसन ही वो खिलाड़ी थे, जिसे कोहली ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ उस यादगार टी20 मैच में आउट किया था. पीटरसन ने अनुष्का के पोस्ट पर मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘कैप्शन होना चाहिए - धन्यवाद, केविन, हमेशा मेरे पति का ख्याल रखने के लिए'. इसके बाद उन्होंने एक फनी स्माइली भी बनाई.

यहां देखें पोस्ट

बता दें कि 2011 में एक T20I मैच के दौरान, कोहली ने एक वाइड गेंद फेंकी, जिसके कारण उन्हें एक विकेट मिला, क्योंकि केविन पीटरसन को एमएस धोनी ने स्टंप आउट कर दिया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: