विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2016

IPL 9 : स्टीवन स्मिथ का शतक बेकार, रोमांचक मैच में गुजरात ने पुणे को तीन विकेट से हराया

IPL 9 : स्टीवन स्मिथ का शतक बेकार, रोमांचक मैच में गुजरात ने पुणे को तीन विकेट से हराया
ड्वेन स्मिथ और ब्रैंडन मैकुलम ने पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की
पुणे: ड्वेन स्मिथ और ब्रैंडन मैकुलम की तूफानी पारियों से गुजरात लायंस ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में स्टीवन स्मिथ के शतक पर पानी फेरते हुए राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को तीन विकेट हरा दिया। इस तरह गुजरात ने अंक तालिका के टॉप पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

ड्वेन स्मिथ और मैकुलम ने की शानदार आगाज
आईपीएल की दो नई टीमों के बीच हुए मुकाबले में पुणे के 196 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लायंस को ड्वेन स्मिथ (37 गेंद में 63 रन) और ब्रैंडन मैकुलम (22 गेंद में 43 रन) ने पहले विकेट के लिए 8.1 ओवर में 93 रन जोड़कर शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद दिनेश कार्तिक (33 रन) और कप्तान सुरेश रैना ने (34 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की जिससे टीम अंतिम गेंद पर सात विकेट पर 196 रन बनाकर सात मैचों में छठी जीत दर्ज करने में सफल रही।

स्टीवन स्मिथ ने जड़ा टी 20 करियर का पहला शतक
इससे पहले पुणे ने स्टीवन स्मिथ (101 रन) के करियर के पहले टी 20 शतक और अजिंक्य रहाणे (53 रन) के साथ उनकी दूसरे विकेट की 111 रन की साझेदारी की बदौलत तीन विकेट पर 195 रन बनाए, जो मौजूदा सत्र का दूसरा सर्वाधिक टीम स्कोर था। स्मिथ ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (18 गेंद में नाबाद 30) के साथ तीसरे विकेट के लिए 5.5 ओवर में 64 रन की साझेदारी भी की। उन्होंने 54 गेंद की पारी में आठ चौके और पांच छक्के जड़े। पुणे की टीम ने अंतिम 11 ओवर में 125 रन जोड़े।

ड्वेन स्मिथ और ब्रैंडन मैकुलम की तूफानी पारियों से गुजरात लायंस ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में स्टीवन स्मिथ के शतक पर पानी फेरते हुए राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को तीन विकेट हरा दिया। इस तरह गुजरात ने अंक तालिका के टॉप पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

ड्वेन स्मिथ और मैकुलम ने की शानदार आगाज
आईपीएल की दो नई टीमों के बीच हुए मुकाबले में पुणे के 196 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लायंस को ड्वेन स्मिथ (37 गेंद में 63 रन) और ब्रैंडन मैकुलम (22 गेंद में 43 रन) ने पहले विकेट के लिए 8.1 ओवर में 93 रन जोड़कर शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद दिनेश कार्तिक (33 रन) और कप्तान सुरेश रैना ने (34 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की जिससे टीम अंतिम गेंद पर सात विकेट पर 196 रन बनाकर सात मैचों में छठी जीत दर्ज करने में सफल रही।

स्टीवन स्मिथ ने जड़ा टी 20 करियर का पहला शतक
इससे पहले पुणे ने स्टीवन स्मिथ (101 रन) के करियर के पहले टी 20 शतक और अजिंक्य रहाणे (53 रन) के साथ उनकी दूसरे विकेट की 111 रन की साझेदारी की बदौलत तीन विकेट पर 195 रन बनाए, जो मौजूदा सत्र का दूसरा सर्वाधिक टीम स्कोर था। स्मिथ ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (18 गेंद में नाबाद 30) के साथ तीसरे विकेट के लिए 5.5 ओवर में 64 रन की साझेदारी भी की। उन्होंने 54 गेंद की पारी में आठ चौके और पांच छक्के जड़े। पुणे की टीम ने अंतिम 11 ओवर में 125 रन जोड़े।

पुणे के खिलाफ गुजरात की लगातार दूसरी जीत
सुपरजाइंट्स के खिलाफ लायंस की यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले 14 अप्रैल को राजकोट में भी लायंस ने सात विकेट से जीत दर्ज की थी। लायंस के सात मैचों में 12 अंक हो गए हैं जबकि सुपरजाइंट्स के सात मैचों में दो जीत से सिर्फ चार अंक हैं।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे लायंस को ड्वेन स्मिथ और मैकुलम की जोड़ी ने लगातार तीसरे मैच में तूफानी शुरुआत दिलाई। मैकुलम ने पारी के तीसरे ओवर में एल्बी मोर्कल को निशाना बनाते हुए तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 24 रन जुटाए और फिर तिसारा परेरा पर भी लगातार दो चौके मारे।

पुणे की शुरुआत रही थी खराब
टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी पुणे की शुरुआत खराब रही। टीम ने तीसरे ओवर में ही सौरभ तिवारी (1) का विकेट गंवा दिया, जिन्हें रैना ने रन आउट किया। रहाणे और स्टीवन स्मिथ ने इसके बाद पारी को संवारा। दोनों ने प्रवीण कुमार पर चौकों के साथ खाता खोला और फिर धवल कुलकर्णी पर भी चौके मारे। स्टीवन स्मिथ ने अधिक आक्रामक रवैया अपनाया। उन्होंने प्रवीण पर दो और चौके मारे। टीम ने पावर प्ले में एक विकेट पर 48 रन बनाए।

आईपीएल-9 में रहाणे का चौथा अर्धशतक
स्टीवन स्मिथ 41 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब आईपीएल में पदार्पण कर रहे चाइनामैन गेंदबाज शिविल कौशिक ने उन्हें बोल्ड कर दिया, लेकिन यह गेंद नो-बाल हो गई। स्टीवन स्मिथ ने इसके बाद फ्री हिट पर पारी का पहला छक्का जड़ा। स्टीवन स्मिथ ने ड्वेन ब्रावो पर एक रन के साथ 29 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। रहाणे ने भी ब्रावो पर चौके के साथ 12वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। स्टीवन स्मिथ ने फाकनर की गेंदों पर लगातार छक्का और चौका मारा। रहाणे ने फाकनर की गेंद पर एक रन के साथ 43 गेंद में आईपीएल नौ का अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया।

स्मिथ और धोनी ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
ब्रावो ने अपने सटीक निशाने से रहाणे को रन आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने 45 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके मारे। स्टीवन स्मिथ और धोनी ने इसके बाद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। स्मिथ ने बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा और कौशिक पर छक्के जड़े। धोनी ने भी जडेजा पर लगातार दो छक्के मारे। स्टीवन स्मिथ ने ब्रावो पर पारी का अपना पांचवा छक्का जड़ा और फिर अंतिम ओवर में ब्रावो पर एक और चौके के साथ 53 गेंद में शतक पूरा किया जो आईपीएल नौ का तीसरा शतक है।

स्टीवन स्मिथ हालांकि अगली गेंद पर बोल्ड हो गए। धोनी ने पारी की अंतिम गेंद पर चौका जड़ा। उन्होंने दो छक्के और इतने ही चौके मारे।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल 9, पुणे बनाम गुजरात, महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, स्टीवन स्मिथ, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स, गुजरात लायंस, IPL9 2016, Pune Vs Gujarat, Mahendra Singh Dhoni, Suresh Raina, Steven Smith, RSPvGL
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com