मोहाली:
गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सोमवार को मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पांच विकेट की जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया।
आईपीएल में पदार्पण कर रहे लायंस ने पंजाब के 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए फिंच की 47 गेंद में 12 चौकों की मदद से खेली 74 रन की पारी की बदौलत 17.4 ओवर में पांच विकेट पर 162 रन बनाकर जीत दर्ज की।
फिंच ने कप्तान रैना (20) के साथ दूसरे विकेट विकेट के लिए 4.3 ओवर में 51, जबकि दिनेश कार्तिक (26 गेंद में नाबाद 41) के साथ तीसरे विकेट के लिए 6.2 ओवर में 65 रन की साझेदारी भी की।
इससे पहले ड्वेन ब्रावो (22 रन पर चार विकेट) और रविंद्र जडेजा (30 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने पंजाब की टीम अंतिम नौ ओवर में केवल 63 रन ही जोड़ सकी थी।
रैना ने मैच के बाद कहा, 'गेंदबाजों ने हमारे लिए शानदार काम किया। एक समय लग रहा था कि वे 200 रन के करीब पहुंच जाएंगे, लेकिन ब्रावो ने हमें शानदार वापसी दिलाई। जडेजा, प्रवीण कुमार, फॉकनर ने भी अच्छी गेंदबाजी की।'
उन्होंने कहा, 'फिंच ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। 160 रन से अधिक के लक्ष्य का पीछा करते हुए इस तरह की पारी से काम आसान हो गया।' पंजाब के कप्तान डेविड मिलर ने कहा, उनकी टीम ने 15 से 20 रन कम बनाए।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
आईपीएल में पदार्पण कर रहे लायंस ने पंजाब के 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए फिंच की 47 गेंद में 12 चौकों की मदद से खेली 74 रन की पारी की बदौलत 17.4 ओवर में पांच विकेट पर 162 रन बनाकर जीत दर्ज की।
फिंच ने कप्तान रैना (20) के साथ दूसरे विकेट विकेट के लिए 4.3 ओवर में 51, जबकि दिनेश कार्तिक (26 गेंद में नाबाद 41) के साथ तीसरे विकेट के लिए 6.2 ओवर में 65 रन की साझेदारी भी की।
इससे पहले ड्वेन ब्रावो (22 रन पर चार विकेट) और रविंद्र जडेजा (30 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने पंजाब की टीम अंतिम नौ ओवर में केवल 63 रन ही जोड़ सकी थी।
रैना ने मैच के बाद कहा, 'गेंदबाजों ने हमारे लिए शानदार काम किया। एक समय लग रहा था कि वे 200 रन के करीब पहुंच जाएंगे, लेकिन ब्रावो ने हमें शानदार वापसी दिलाई। जडेजा, प्रवीण कुमार, फॉकनर ने भी अच्छी गेंदबाजी की।'
उन्होंने कहा, 'फिंच ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। 160 रन से अधिक के लक्ष्य का पीछा करते हुए इस तरह की पारी से काम आसान हो गया।' पंजाब के कप्तान डेविड मिलर ने कहा, उनकी टीम ने 15 से 20 रन कम बनाए।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गुजरात लायंस, सुरेश रैना, आईपीएल, इंडियन प्रीमियर लीग, किंग्स इलेवन पंजाब, मोहाली, Kxip Vs Gl, Dwayne Bravo, Aaron Finch, Gujarat Lions, Suresh Raina, IPL 2016