डेविड मिलर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
छह मैचों में पांच हार के साथ अंक तालिका में सबसे फिसड्डी साबित होने वाले किंग्स 11 पंजाब की टीम ने डेविड मिलर से कप्तानी छीन ली है। अब सीज़न 9 के बाकी बचे मैचों की कमान भारत के लिए टेस्ट मैचों में सलामी बल्लेबाजी करने वाले मुरली विजय को सौंप दी गई है।
कमजोर प्रदर्शन से नाखुश मालिक
टीम ने अपने बयान में हालांकि यह साफ कर दिया है कि डेविड मिलर अभी भी टीम का अहम हिस्सा हैं लेकिन यह समझना मुश्किल नहीं कि डेविड मिलर के प्रदर्शन से टीम मालिक खुश नहीं हैं। हालांकि सिर्फ मिलर ही नहीं टीम के बाकी बल्लेबाज भी नाकाम रहे हैं। छह मैचों में किंग्स 11 की ओर से सिर्फ चार अर्धशतक ही बन पाए हैं।
12.5 करोड़ में मिलर को टीम मालिकों ने रीटेन करके कप्तान तो बनाया लेकिन मिलर खुद 6 मैच में सिर्फ 76 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। उनका औसत सिर्फ़ 15.20 रहा है। देखना है कि कप्तान बदलने से टीम की कितनी किस्मत बदलती है क्योंकि न तो उनकी गेंदबाजी चल रही है और न ही उनकी बल्लेबाजी।
कमजोर प्रदर्शन से नाखुश मालिक
टीम ने अपने बयान में हालांकि यह साफ कर दिया है कि डेविड मिलर अभी भी टीम का अहम हिस्सा हैं लेकिन यह समझना मुश्किल नहीं कि डेविड मिलर के प्रदर्शन से टीम मालिक खुश नहीं हैं। हालांकि सिर्फ मिलर ही नहीं टीम के बाकी बल्लेबाज भी नाकाम रहे हैं। छह मैचों में किंग्स 11 की ओर से सिर्फ चार अर्धशतक ही बन पाए हैं।
12.5 करोड़ में मिलर को टीम मालिकों ने रीटेन करके कप्तान तो बनाया लेकिन मिलर खुद 6 मैच में सिर्फ 76 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। उनका औसत सिर्फ़ 15.20 रहा है। देखना है कि कप्तान बदलने से टीम की कितनी किस्मत बदलती है क्योंकि न तो उनकी गेंदबाजी चल रही है और न ही उनकी बल्लेबाजी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं