विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2016

मिलिए उन बल्लेबाजों से, जिन्होंने हमेशा ही 'आतिशबाजी' जैसी बैटिंग की...

मिलिए उन बल्लेबाजों से, जिन्होंने हमेशा ही 'आतिशबाजी' जैसी बैटिंग की...
नई दिल्ली:

हाल ही में आईसीसी वर्ल्ड टी-20, यानी टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप पूरा हुआ है, और कुछ ही दिन में इंडियन प्रीमियर लीग का नौवां संस्करण शुरू होने जा रहा है... इसका अर्थ हुआ कि जिस विस्फोटक बल्लेबाजी का जहूरा दिखाने के लिए टी-20 फॉरमैट का जन्म हुआ था, वह दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को लगातार कई हफ्तों तक रोमांचित करता रहेगा...

अब यह तो सभी जानते हैं कि विस्फोटक बल्लेबाजी का अर्थ है, कम से कम गेंदों में ज़्यादा से ज़्यादा चौके और छक्के लगाकर ज़्यादा से ज़्यादा रन बनाना, और इस काम में पिछले कुछ सालों में बहुत-से माहिर खिलाड़ी दुनियाभर के चाहने वालों ने देखे हैं...

आइए, आज हम आपको ऐसे ही टॉप 10 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने कम से कम गेंदों का सामना कर ज़्यादा से ज़्यादा रन बनाकर सबसे ज़्यादा स्ट्राइक रेट हासिल किया है, हालांकि इनमें से कुछ के जलवे आईपीएल 9 में देखने को नहीं मिलेंगे, लेकिन इस सूची के जो खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं, उनके प्रशंसक इसी उम्मीद में हैं कि 'आतिशबाजी' ज़रूर होगी... (पूरी टेबल समाचार के अंत में देखें...)
 


ऑस्ट्रेलियाई ग्लैन मैक्सवेल का स्ट्राइक रेट सबसे ज़्यादा...
फिलहाल टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा स्ट्राइक रेट ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लैन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का है, जिन्होंने अब तक 34 मैचों की 30 पारियों में बल्लेबाजी कर कुल 397 गेंदों में 55 चौकों और 31 छक्कों की मदद से 611 रन बनाए, और उनका स्ट्राइक रेट 153.90 का है, यानी खेली गई हर 100 गेंदों पर उन्होंने लगभग 154 रन ठोके... आईपीएल 9 में ग्लेन मैक्सवेल पहले की ही तरह किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की ओर से बल्लेबाजी करेंगे...
 


आईपीएल में नहीं उठेगा आफरीदी का तूफान...
सूची में दूसरा नाम पाकिस्तानी टी-20 टीम के हाल ही तक कप्तान रहे शाहिद आफरीदी (Shahid Afridi) का है, जिन्होंने 98 मैचों की 90 पारियों में 932 गेंदों का सामना कर 102 चौकों और 73 छक्कों की मदद से 1,405 रन बनाए हैं, और उनका स्ट्राइक रेट 150.75 का है... वैसे, शाहिद की तूफानी पारियां आईपीएल 9 में दिखाई नहीं देंगी...
 


गुजरात की ओर से खेलेंगे आरॉन फिन्च...
लिस्ट में तीसरे स्थान पर भी एक कंगारू खिलाड़ी आरॉन फिन्च (Aaron Finch) हैं, जो आईपीएल 9 में नई टीम गुजरात लायन्स (GL) की ओर से खेलेंगे... फिन्च ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में अब तक 28 मैचों की 28 पारियों में 649 गेंदों का सामना कर 101 चौकों और 42 छक्कों की मदद से 974 रन बनाए हैं, और उनका स्ट्राइक रेट 150.07 का है...
 


सैमी भी नदारद रहेंगे आईपीएल से...
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा स्ट्राइक रेट वाले चौथे खिलाड़ी वेस्ट इंडीज़ के डैरेन सैमी (Darren Sammy) हैं, और वह भी आईपीएल 9 में दिखाई नहीं देंगे... वैसे, डैरेन अब तक 66 मैचों की 50 पारियों में 359 गेंदों में 42 चौकों और 27 छक्कों की मदद से 534 रन बना चुके हैं, और उनका स्ट्राइक रेट 148.74 का है...
 


आईपीएल में नहीं दिखेंगे एल्टन चिगुम्बुरा के जलवे...
सूची में पांचवें नंबर पर मौजूद ज़िम्बाब्वे के एल्टन चिगुम्बुरा (Elton Chigumbura) भी आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं, लेकिन उन्होंने अब तक 44 मैचों की 43 पारियों में बल्लेबाजी कर 52 चौके और 39 छक्के ठोकते हुए कुल 711 रन बनाए हैं, और उनके लिए उन्होंने 482 गेंदें खर्च कीं, जिसकी वजह से उनका स्ट्राइक रेट 147.51 है...
 


कोलकाता के लिए खेलेंगे कोलिन मुनरो...
आईपीएल 9 में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की ओर से जलवे बिखेरने आ रहे न्यूज़ीलैंड के कोलिन मुनरो (Colin Munro) ने अब तक कुल 28 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनकी 25 पारियों में 145.77 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 500 रन बनाए हैं... सबसे ज़्यादा स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाजों की सूची में छठे नंबर पर मौजूद मुनरो ने इन रनों के लिए कुल 343 गेंदों का सामना किया, और अपनी इन विस्फोटक पारियों में 34 चौके और 31 छक्के ठोके...
 


पुणे सुपरजायन्ट्स के लिए बल्ला चलाएंगे थिसारा परेरा...
सूची में सातवें नंबर पर हैं श्रीलंका के थिसारा परेरा (Thisara Perera), जो आईपीएल 9 में दूसरी नई टीम पुणे सुपरजायन्ट्स (RPS) की ओर से खेलेंगे... परेरा ने अब तक 52 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 43 पारियों में 423 गेंदों का सामना कर 49 चौकों और 29 छक्कों की मदद से 616 रन बनाए हैं, और उनका स्ट्राइक रेट 145.62 का है...
 


तूफान का पर्याय बन चुके हैं क्रिस गेल...
इस लिस्ट में आठवें स्थान पर वह बल्लेबाज हैं, जिनका नाम तूफानी बैटिंग के चाहने वालों की ज़ुबान पर हमेशा रहता है... जी हां, हम बात कर रहे हैं वेस्ट इंडीज़ के क्रिस गेल (Chris Gayle) की, जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट की दुनिया में सबसे ज़्यादा छक्के ठोकने का वर्ल्डरिकॉर्ड बना रखा है... आईपीएल 9 में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) की ओर से खेलने जा रहे गेल ने अब तक 50 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनकी 47 पारियों में 145.49 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 1,519 रन बनाए हैं... गेल ने इन रनों के लिए 1,044 गेंदों का सामना किया, और कुल 130 चौके और 98 छक्के ठोके...
 


बहुत मिस किए जाएंगे वीरेंद्र सहवाग के चौके-छक्के...
सूची में नौवें नंबर पर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) हैं, जिन्होंने कुल 19 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 18 पारियों में बल्ला चलाते हुए 43 चौकों और 16 छक्कों की सहायता से कुल 394 रन बनाए, और 145.38 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए सिर्फ 271 गेंदों का सामना किया... सहवाग फिलहाल आईपीएल 9 में खुद बल्लेबाजी नहीं करेंगे, लेकिन पंजाब टीम के मेंटर के रूप में दिखाई देंगे...
 


आरसीबी टीम को मजबूती देंगे शेन वॉटसन...
लिस्ट में दसवां स्थान पाया है ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन (Shane Watson) ने, जो आईपीएल 9 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) की ओर से बल्लेबाजी करेंगे... वॉटसन ने 58 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 56 पारियों में बल्लेबाजी कर 1,006 गेंदों में 115 चौकों और 83 छक्कों की मदद से 1,462 रन बनाए हैं, और उनका स्ट्राइक रेट 145.32 का है...

सो आइए, उम्मीद करते हैं कि 9 अप्रैल से शुरू होने जा रहे आईपीएल 9 के दौरान हमें इस सूची में से छह बल्लेबाजों के वही जलवे देखने को मिलेंगे, जिनकी वजह से वे इस लिस्ट में दर्ज हुए हैं...
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल 9, विस्फोटक बल्लेबाजी, सबसे ज़्यादा स्ट्राइक रेट, इंडियन प्रीमियर लीग, ग्लेन मैक्सवेल, शाहिद आफरीदी, क्रिस गेल, IPL 9, Explosive Batting, Highest Strike Rate, Indian Premier League, Glenn Maxwell, Chris Gayle, Shahid Afridi, IPL9
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com