विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2016

जेपी ड्यूमिनी ने टी-20 क्रिकेट में पूरे किए 5 हजार रन

जेपी ड्यूमिनी ने टी-20 क्रिकेट में पूरे किए 5 हजार रन
IPL-9 में मुंबई के खिलाफ मैच में शॉट जमाते दिल्ली के बल्लेबाज ड्यूमिनी (फोटो : BCCI)
नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज जेपी ड्यूमिनी ने अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू टी-20 क्रिकेट को मिलाकर अपने करियर में 5 हजार रन पूरे कर लिए हैं। आईपीएल-9 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में खेलने से पहले ड्यूमिनी के खाते में 4953 रन थे, लेकिन इस मैच में उन्होंने 31 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाकर टी-20 क्रिकेट में 5 हजार का आंकड़ा पार कर लिया।

लिस्ट में 17वें नंबर पर ड्यूमिनी
ड्यूमिनी ने मैच में नाबाद 49 रन की पारी में 3 चौके और 2 छक्के जड़े। अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू टी-20 क्रिकेट में 5 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल रहे ड्यूमिनी 17वें नंबर पर हैं। ड्यूमिनी ने 5 हजार रन 203 मैच में बनाए। इसमें 33 अर्द्धशतक शामिल हैं। टी-20 में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 99 रन है।

ड्यूमिनी केक कोबरा, डेक्कन चार्जर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण अफ्रीका ए, साउथ अफ्रीकन्स, सनराइजर्स हैदरबाद और वेस्टन प्रोविंस बॉलैंड जैसी अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू टीमों के लिए टी-20 क्रिकेट खेल चुके हैं।

टी-20 में 5000 रन के आंकड़े से अभी दूर हैं डिविलियर्स
ड्यूमिनी पहले ऐसे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हैं, जिनके नाम टी-20 में 5 हजार से ज्यादा रन हैं। ये जानकर हैरानी होगी कि धमाकेदार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने टी-20 में अब तक 5 हजार का आंकड़ा पार नहीं किया है। इस लिस्ट में डिविलियर्स 4718 रन के साथ 23वें नंबर पर मौजूद हैं। वैसे टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 8840 रन वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल के नाम है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेपी ड्यूमिनी, आईपीएल9, मुंबई इंडियंस, दिल्ली डेयरडेविल्स, आईपीएल2016, टी20 क्रिकेट, JP Duminy, IPL9, Mumbai Indians, Delhi Daredevils, IPL2016, T20 Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com