विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2016

गुजरात की शानदार बल्लेबाज़ी VS दिल्ली की दमदार गेंदबाजी, जानिए कौन किस पर है भारी...

गुजरात की शानदार बल्लेबाज़ी VS दिल्ली की दमदार गेंदबाजी, जानिए कौन किस पर है भारी...
सुरेश रैना की कप्तानी में गुजरात लॉयन्स टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। (फोटो : BCCI)
दिल्ली बनाम गुजरात। आईपीएल में बुधवार को होने वाले मुकाबले में यही दो टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमों ने इस सीज़न में अब तक शानदार खेल दिखाया है, जबकि दोनों को ही अब तक एक-एक मैच में हार मिली है।

दोनों टीमें टॉप 4 में हैं...
गुजरात लॉयन्स ने 5 में से 4 मैच जीते हैं, तो दिल्ली ने 4 में से 3 मैचों में जीत दर्ज की है। जहां गुजरात के पास बेहद मज़बूत बल्लेबाज़ी है, जिसमें ब्रैंडन मैक्कलम, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक जैसे बल्लेबाज हैं जो ज़बर्दस्त फ़ॉर्म में हैं।

गुजरात की ताकत
मैक्कलम -  115 रन, 23 का औसत, 147.43 का स्ट्राइक रेट
रैना - 174 रन, 34.80 का औसत, 133.84 का स्ट्राइक रेट
कार्तिक - 108 रन, 54 का औसत, 127.05 का स्ट्राइक रेट

इनके अलावा ड्वेन ब्रावो, जेम्स फ़ॉल्कनर, रवींद्र जडेजा जैसे ऑलराउंडर भी मौजूद हैं। हां, थोड़ी चिंता गेंदबाज़ी को लेकर ज़रूर है। टीम के तेज़ गेंदबाज़ों को टारगेट किया जा सकता है। ब्रावो-फ़ॉल्कनर ने 9 से ज्यादा के इकोनॉमी से रन लुटाए हैं, वहीं प्रवीण कुमार और धवल कुलकर्णी पर भी अंतिम ओवर्स में भरोसा करना खतरे को न्योता देने की तरह है।

गुजरात की चिंता
ड्वेन ब्रावो - 6 विकेट, 9.10 की इकोनॉमी
जेम्स फ़ॉल्कनर - 1 विकेट, 9.40 की इकोनॉमी
धवल कुलकर्णी - 3 विकेट, 7.44 की इकोनॉमी
प्रवीण कुमार - 0 विकेट, 8.14 की इकोनॉमी

दिल्ली डेयरडेविल्स का ध्यान भी इस बात की तरफ़ ज़रूर होगा, लेकिन उसकी अपनी परेशानी है। डिकॉक का फ़ॉर्म शानदार है, लेकिन चिंता की बात यह है कि सिर्फ़ डिकॉक शानदार खेल दिखा रहे हैं। उन्होंने 64.33 के औसत से 193 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 175.45 रहा है। संजू सैमसन और करुण नायर से उन्हें साथ मिला है, लेकिन वह अच्छी पिच पर ताबड़तोड़ पारी खेलकर मैच जिता पाते हैं कि नहीं यह देखना अभी बाकी है। मतलब यह कि डुमिनी और डिकॉक की जोड़ी पर ही टीम निर्भर रहेगी।

दिल्ली की चिंता
जेपी डुमिनी - 56 रन नाबाद बनाए
संजू सैमसन - 117 रन, 29.25 का औसत, 109.34 का स्ट्राइक रेट
करुण नायर - 62 रन, 31.00 का औसत, 112.72 का स्ट्राइक रेट

दिल्ली की ताकत
ज़हीर खान - 3 विकेट, 8.32 की इकोनॉमी
मोहम्मद शमी - 2 विकेट, 8.28 की इकोनॉमी
क्रिस मॉरिस - 2 विकेट, 6.00 की इकोनॉमी
अमित मिश्रा - 7 विकेट, 6.00 की इकोनॉमी

गुजरात लॉयन्स के लिए भी मुकाबला आसान नहीं होने वाला। ऐसे में दो टॉप टीमों के खिलाफ़ एक रोमांचक मैच की उम्मीद की जा सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात लॉयन्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, सुरेश रैना, जहीर खान, आईपीएल 9, आईपीएल, आईपीएल 2016, Gujrat Lions, Delhi Daredevils, Suresh Raina, Zaheer Khan, IPL9, IPL, IPL 2016
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com