
सनराइजर्स हैदराबाद (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
IPL में सोमवार को एक ही मैच खेला जाएगा। सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम अपने घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियन्स से भिड़ेगी। मुकाबला रात 8 बजे से हैदराबाद के उप्पल के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा।
हैदराबाद बनाम मुंबई, दोनों ही टीमों को पिछले मैच में हार मिली थी। मुंबई जहां अब 3 में से अपने 2 मैच हार गई है तो हैदराबाद को 2 मैचों के बाद इस सीज़न अपनी पहली जीत का इंतज़ार है
लेकिन दोनों टीमों के पास दिक्कतों की कमी नहीं है।
मुंबई की परेशानी
मुंबई की टीम के बल्लेबाज़ फ़ॉर्म से जूझते दिख रहे हैं। रोहित एक मैच में चले तो वो मैच जीता, जहां जल्दी आउट हुए वहां हार मिली। हार्दिक पांड्या को नंबर 3 पर भेजने का एक्सपेरीमेंट काम नहीं कर रहा। रायुडू नंबर 6 पर क्या कर रहे हैं, किसी को नहीं पता। किरेन पोलार्ड लंबे समय के बाद चोट से वापसी कर रहे हैं और मुश्किल में दिख रहे हैं। विंडीज़ वर्ल्ड कप के हीरो सिमन्स पहले ही बाहर हो चुके हैं। टीम की गेंदबाज़ी संतुलित है लेकिन बल्लेबाज़ी में जल्दी ही कुछ करना होगा।
सनराइज़र्स की दिक्कत
वहीं सनराइज़र्स की दिक्कत उनके बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी रही है। युवराज और नेहरा अलग कारणों से टीम में नहीं हैं, उनकी वापसी का इंतज़ार टीम और फ़ैन्स को है। लेकिन उनके बिना टीम कमज़ोर दिखती है। खासतौर पर धवन की खराब फ़ॉर्म के चलते मुस्तफ़िज़ुर को छोड़ गेंदबाज़ी साधारण दिख रही है। बल्लेबाज़ी पूरी तरह से वॉर्नर पर निर्भर नज़र आती है।
ऐसे में दोनो टीमों में से कौन अपनी समस्या का समाधान पहले ढूंढता है, उसका पलड़ा मैच में भारी रहेगा।
हैदराबाद बनाम मुंबई, दोनों ही टीमों को पिछले मैच में हार मिली थी। मुंबई जहां अब 3 में से अपने 2 मैच हार गई है तो हैदराबाद को 2 मैचों के बाद इस सीज़न अपनी पहली जीत का इंतज़ार है
लेकिन दोनों टीमों के पास दिक्कतों की कमी नहीं है।
मुंबई की परेशानी
मुंबई की टीम के बल्लेबाज़ फ़ॉर्म से जूझते दिख रहे हैं। रोहित एक मैच में चले तो वो मैच जीता, जहां जल्दी आउट हुए वहां हार मिली। हार्दिक पांड्या को नंबर 3 पर भेजने का एक्सपेरीमेंट काम नहीं कर रहा। रायुडू नंबर 6 पर क्या कर रहे हैं, किसी को नहीं पता। किरेन पोलार्ड लंबे समय के बाद चोट से वापसी कर रहे हैं और मुश्किल में दिख रहे हैं। विंडीज़ वर्ल्ड कप के हीरो सिमन्स पहले ही बाहर हो चुके हैं। टीम की गेंदबाज़ी संतुलित है लेकिन बल्लेबाज़ी में जल्दी ही कुछ करना होगा।
सनराइज़र्स की दिक्कत
वहीं सनराइज़र्स की दिक्कत उनके बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी रही है। युवराज और नेहरा अलग कारणों से टीम में नहीं हैं, उनकी वापसी का इंतज़ार टीम और फ़ैन्स को है। लेकिन उनके बिना टीम कमज़ोर दिखती है। खासतौर पर धवन की खराब फ़ॉर्म के चलते मुस्तफ़िज़ुर को छोड़ गेंदबाज़ी साधारण दिख रही है। बल्लेबाज़ी पूरी तरह से वॉर्नर पर निर्भर नज़र आती है।
ऐसे में दोनो टीमों में से कौन अपनी समस्या का समाधान पहले ढूंढता है, उसका पलड़ा मैच में भारी रहेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं