सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
मुंबई से आईपीएल-9 के मैच बाहर किए जाने के बॉम्बे हाईकोर्ट के फ़ैसले के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट गई मुंबई क्रिकेट संघ की याचिका पर सोमवार को सुनवाई होगी। MCA का पक्ष वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल- जस्टिस दीपक मिश्रा और शिवा कीर्ति सिंह के सामने रखेंगे।
MCA की दलील है कि मैदान की हरियाली बरक़रार रखने के लिए पीने का पानी नहीं इस्तेमाल होता है, बल्कि सिवेज का पानी साफ़ करके इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा पिछली सुनवाई में सिब्बल ने इतने कम समय में मैचों के आयोजन के लिए इंतज़ाम करने में परेशानी का हवाला भी दिया था। ऐसे में आईपीएल के मैचों को मुंबई से बाहर नहीं किया जाना चाहिए।
शुक्रवार को MCA ने याचिका दायर की थी, जिस पर सोमवार को सुनवाई होनी है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने 13 अप्रैल को आईपीएल के क़रीब 13 मैच मुंबई से बाहर करवाने का आदेश दिया था, लेकिन 1 मई को पुणे में होने वाले मैच के आयोजन की इजाज़त दे दी थी।
मुंबई, आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस का होमग्राउंड है, जबकि नई टीम पुणे सुपरजाएंट्स का होमग्राउंड पुणे है। वैसे इन टीमों के मैच जयपुर और धर्मशाला में शिफ़्ट किए गए हैं। जयपुर में होने वाले मैच पर भी राजस्थान हाईकोर्ट में पीआईएल दायर हो चुकी है। कोर्ट ने 27 अप्रैल तक राजस्थान क्रिकेट संघ को जवाब देने का नोटिस दिया है।
MCA की दलील है कि मैदान की हरियाली बरक़रार रखने के लिए पीने का पानी नहीं इस्तेमाल होता है, बल्कि सिवेज का पानी साफ़ करके इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा पिछली सुनवाई में सिब्बल ने इतने कम समय में मैचों के आयोजन के लिए इंतज़ाम करने में परेशानी का हवाला भी दिया था। ऐसे में आईपीएल के मैचों को मुंबई से बाहर नहीं किया जाना चाहिए।
शुक्रवार को MCA ने याचिका दायर की थी, जिस पर सोमवार को सुनवाई होनी है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने 13 अप्रैल को आईपीएल के क़रीब 13 मैच मुंबई से बाहर करवाने का आदेश दिया था, लेकिन 1 मई को पुणे में होने वाले मैच के आयोजन की इजाज़त दे दी थी।
मुंबई, आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस का होमग्राउंड है, जबकि नई टीम पुणे सुपरजाएंट्स का होमग्राउंड पुणे है। वैसे इन टीमों के मैच जयपुर और धर्मशाला में शिफ़्ट किए गए हैं। जयपुर में होने वाले मैच पर भी राजस्थान हाईकोर्ट में पीआईएल दायर हो चुकी है। कोर्ट ने 27 अप्रैल तक राजस्थान क्रिकेट संघ को जवाब देने का नोटिस दिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुंबई, आईपीएल9, बॉम्बे हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट, मुंबई क्रिकेट संघ, कपिल सिब्बल, MCA, IPL9, Supreme Court, Mumbai, Bombay High Court, Kapil Sibbal