विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2016

आईपीएल : जानिए, ताबड़तोड़ शतकों की लिस्ट में कौन बल्लेबाज है सबसे ऊपर...

आईपीएल : जानिए, ताबड़तोड़ शतकों की लिस्ट में कौन बल्लेबाज है सबसे ऊपर...
नई दिल्ली: आईपीएल में हमेशा की तरह विस्फोटक बल्लेबाजी का रोमांच नौवें संस्करण में भी बरकरार है, और हाल ही में दिल्ली डेयरडेविल्स के क्विंटन डि कॉक की 51 गेंदों का सामना कर खेली गई 108 रन की पारी सभी के ज़हन में ताज़ा है... इस पारी में क्विंटन का स्ट्राइक रेट 211.76 रहा था, जो शतकीय पारियों में बहुत ज़्यादा देखने को नहीं मिलता है...

लेकिन सच यह है कि ट्वेन्टी-20 के आने के बाद से, और खासतौर से इंडियन प्रीमियर लीग, यानी आईपीएल शुरू होने के बाद से बहुत-से बल्लेबाजों ने वक्त-वक्त पर ऐसी कई पारियां खेली हैं, जो दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देने में कामयाब रही हैं... क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक का अर्थ होता है, सबसे कम गेंदें खेलकर बनाया गया शतक, यानी सबसे ज़्यादा स्ट्राइक रेट के साथ 100 का आंकड़ा पार करना...
 

शीर्ष पर यूसुफ पठान, 13वें नंबर पर क्विंटन डि कॉक...
यूं तो स्ट्राइक रेट के मामले में बहुत-से धुरंधर हम सभी ने देखे हैं, और 400 का स्ट्राइक रेट भी आईपीएल में दिखा है, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन शानदार पारियों के बारे में, जो ज़्यादा से ज़्यादा स्ट्राइक रेट के साथ शतक से पहले खत्म नहीं हुईं... इस सूची में क्विंटन डि कॉक की नौवें संस्करण में खेली गई पारी 13वें नंबर पर है, और सूची में शीर्ष पर हैं भारतीय यूसुफ पठान, जिन्होंने 2010 से आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से मुंबई इंडियन्स के खिलाफ उन्हीं के मैदान पर 270.27 की स्ट्राइक रेट के साथ सिर्फ 37 गेंदों में 100 रन ठोके थे, जिनमें नौ चौके और आठ छक्के शामिल थे...
 

डेविड मिलर दूसरे पायदान पर...
सूची में दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर हैं, जिन्होंने वर्ष 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से मोहाली स्टेडियम में खेलते हुए 38 गेंदों में 101 रनों की नाबाद पारी खेली, और आठ चौकों और सात छक्कों की मदद से 265.78 का स्ट्राइक रेट हासिल किया...
 

क्रिस गेल हैं तीसरे स्थान पर...
लिस्ट में तीसरे पायदान पर काबिज हैं कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल, जिन्होंने 2013 के आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की तरफ से अपने घरेलू मैदान में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ सिर्फ 66 गेंदों में 175 रनों की नाबाद पारी खेलकर आईपीएल के सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड कायम किया था, जो आज तक बरकरार है... 13 चौकों और 17 गगनभेदी छक्कों से सजी इस पारी में गेल का स्ट्राइक रेट 265.15 रहा था...
 

चौथे नंबर पर हैं सनत जयसूर्या...
चौथे नंबर पर श्रीलंकाई धुरंधर सनत जयसूर्या मौजूद हैं, जिन्होंने 2008 में मुंबई की तरफ से चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मुंबई में ही 114 रनों की नॉट आउट पारी सिर्फ 48 गेंदों में खेली थी, और नौ चौकों और 11 छक्कों की मदद से 237.50 का स्ट्राइक रेट हासिल किया था...



गिलक्रिस्ट हैं पांचवें नंबर पर...
सूची में पांचवां स्थान ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट को मिला है, जिनकी 2008 में ही डेक्कन चार्जर्स की ओर से मुंबई में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 47 गेंदों में खेली गई 109 रन की नाबाद पारी उन्हें 231.91 का स्ट्राइक रेट दिलाने में कामयाब रही, और इस पारी में गिलक्रिस्ट ने नौ चौके और 10 छक्के लगाए थे...
 

छठे पायदान पर भारतीय मुरली विजय...
छठे स्थान पर फिर एक भारतीय मुरली विजय मौजूद हैं, जिन्होंने वर्ष 2010 में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से घरेलू मैदान में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 56 गेंदों का सामना कर 127 रन बनाए थे, और आठ चौके और 11 छक्के उड़ाते हुए 226.78 का स्ट्राइक रेट पाया...



डि विलियर्स भी मौजूद हैं लिस्ट में...
सातवां स्थान दक्षिण अफ्रीका के एबी डि विलियर्स के पास है, जिन्होंने 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए मुंबई में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 19 चौकों और चार छक्कों की मदद से सिर्फ 59 गेंदों में 133 नाबाद रन बनाए थे, और उनका स्ट्राइक रेट 225.42 रहा था...
 

साइमन्ड्स आठवें नंबर पर...
आठवें पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू साइमन्ड्स हैं, जिन्होंने 2008 के संस्करण में डेक्कन चार्जर्स की ओर से घरेलू मैदान में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 11 चौकों और सात छक्कों से सजी पारी में 117 नाबाद रन बनाए, और सिर्फ 53 गेंदें खेलीं... इस पारी में एंड्रयू का स्ट्राइक रेट 220.75 रहा...



नौवें स्थान पर फिर गेल...
नौवें पायदान पर एक बार फिर क्रिस गेल मौजूद हैं, जिन्होंने 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की तरफ से अपने घरेलू मैदान में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 49 गेंदों में 107 रन बनाए... 218.36 के स्ट्राइक रेट से खेली इस पारी में गेल ने 10 चौके और नौ छक्के लगाए थे...
 

10वां स्थान मिला है ब्रैंडन मैक्कुलम को...
सूची में 10वें स्थान पर कीवी, यानी न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम हैं, जिनकी 2008 के संस्करण में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के खिलाफ उन्हीं के मैदान में खेली गई 158 रनों की नाबाद पारी आज भी याद आती है... सिर्फ 73 गेंदों में 10 चौकों और 13 छक्कों की मदद से मैक्कुलम ने इस पारी में 216.43 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की थी...

सूची में सबसे नीचे हैं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर...
वैसे, हमारी आज की इस सूची में उन सभी बल्लेबाजों को शामिल किया गया है, जिन्होंने अब तक आईपीएल में शतक लगाए हैं, और स्ट्राइक रेट के आधार पर बनाई गई इस लिस्ट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर सबसे नीचे, यानी 36वें पायदान पर हैं... क्रिस गेल ने कुल पांच बार इस सूची में नाम दर्ज करवाया है, यानी उन्होंने पांच शतक अब तक आईपीएल में ठोके हैं...

सो, देखिए हमारी सूची, और इंतज़ार कीजिए इसमें और नाम जुड़ते चले जाने का, क्योंकि आईपीएल अभी बाकी है, मेरे दोस्त...
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल, सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट, सबसे तेज शतक, इंडियन प्रीमियर लीग, यूसुफ पठान, क्रिस गेल, Highest Strike Rate, Fastest Century, Ton In Least Balls, IPL9, Indian Premier League
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com