विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2016

आईपीएल-9 : मुंबई इंडियंस टीम की ताकत और कमज़ोरी

आईपीएल-9 : मुंबई इंडियंस टीम की ताकत और कमज़ोरी
मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस डिफेंडिंग चैंपियन है। इस टीम में स्टार खिलाड़ियों और सुपर स्टार सपोर्ट स्टाफ़ की कमी नहीं है। पिछली बार चैंपियन बनी इस टीम का दावा इस बार भी मज़बूत नज़र आता है।

टीम के बल्लेबाज़
रोहित शर्मा और अंबाति रायडू जैसे घरेलू बल्लेबाज़ टीम में शामिल हैं। जबकि लिंडल सिमंस और इस बार खरीदे गए जॉस बटलर टीम में विदेशी बल्लेबाज़ हैं।

टीम के गेंदबाज़
लसिथ मलिंगा इस टीम के मुख्य गेंदबाज़ हैं, हालाकि चोट के चलते पहले कुछ मैचों में उनके खेलने पर सस्पेंस बरकरार है।
मलिंगा के गैरमौजूदगी में टीम में इस बार 3 तेज़ गेंदबाज़ कमाल कर सकते हैं।

इस बार टीम में शामिल किए गए अनुभवी टिम साउदी और उभरते हुए घरेलू तेज़ गेंदबाज़ नाथू सिंह साथ ही जसप्रीत बुमराह हैं। स्पिन डिपार्टमेंट की अगुवाई इस साल भी हरभजन सिंह के हाथों में होगी।

टीम में ऑलराउंडर्स
लेकिन पिछली बार की तरह इस बार भी इस टीम की ताकत इसके ऑलराउंडर्स ही रहेंगे। कोरी एंडरसन, किरॉन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या पर ये टीम बहुत निर्भर करेगी। मुंबई की टीम अगर इस बार भी कामयाब रही तो IPL का ख़िताब 3 बार जीतने वाली पहली टीम बन सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई इंडियंस, आईपीएल 9, पुणे जायंट्स, Mumbai Indians, Pune Giants, IPL 9, IPL9