विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2016

आईपीएल में धोनी होंगे राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट्स के कप्तान

आईपीएल में धोनी होंगे राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट्स के कप्तान
कोलकाता: भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आज इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिये संजीव गोयनका की राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स टीम का कप्तान चुना गया है ।

टीम लोगो और कप्तान के नाम का ऐलान करते हुए गोयनका ने कहा, 'मैं 2016 सत्र के लिये राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के कप्तान के तौर पर धोनी का स्वागत करता हूं ।' उन्होंने कहा ,'वह हमेशा से बेहतरीन कप्तान रहे हैं । घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनका कप्तानी का रिकार्ड यादगार है । मेरा मानना है कि वह मैदान के भीतर और बाहर बेहतरीन कप्तानी करेंगे।'

स्मिथ, अश्विन और रहाणे भी हैं इस टीम में
यह पूछने पर कि धोनी को सिर्फ एक सत्र के लिये कप्तान क्‍यों बनाया गया, उन्होंने कहा ,'फिलहाल हमारा फोकस सिर्फ 2016 पर और टीम बनाने पर है । यही वजह है कि हमने एक सत्र के लिये धोनी को कप्तान बनाया।' टीम में आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस, भारत के अजिंक्य रहाणे और आर. अश्विन भी हैं । गोयनका ने यह भी कहा कि भारत के पूर्व कप्तान और आईएसएल फुटबॉल टीम एटलेटिको डि कोलकाता में उनके साझेदार सौरव गांगुली की टीम में कोई भूमिका नहीं है । उन्होंने कहा, 'सौरव की टीम में कोई भूमिका नहीं है। यह लोक प्रहरी (ओंबड्समैन) को तय करना है, मुझसे क्यो पूछ रहे हैं ।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स, संजीव गोयनका, आईपीएल, Rising Pune Supergiants, Sanjiv Goenka, IPL, IPL9, महेंद्र सिंह धोनी, Mahendra Singh Dhoni