विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2016

IPL9: ईडन गार्डन्स नहीं, फिरोजशाह कोटला में होगा एलिमिनेटर और दूसरा क्वालीफायर

IPL9: ईडन गार्डन्स नहीं, फिरोजशाह कोटला में होगा एलिमिनेटर और दूसरा क्वालीफायर
नई दिल्ली: कई दिनों से चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की संचालन परिषद ने शुक्रवार को घोषणा की कि आईपीएल-9 के एलिमिनेटर और दूसरा क्वालीफायर मैच ईडन गार्डन्स की जगह दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान खेले जाएंगे।

बंबई हाईकोर्ट के आईपीएल मैचों को सूखे का सामना कर रहे महाराष्ट्र से स्थानांतरित करने के निर्देश के खिलाफ महाराष्ट्र और मुंबई क्रिकेट संघ की याचिका सुप्रीम कोर्ट द्वारा खारिज किए जाने के बाद आईपीएल संचालन परिषद ने विशाखापट्टनम को मुंबई इंडियन्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए घरेलू मैदान के रूप में चुना।

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम भी अपने घरेलू मैच मोहाली में खेलेगी और धर्मशाला में नहीं, जैसा कि फ्रेंचाइजी ने पहले कहा था। इससे पहले माना जा रहा था कि कोलकाता को एलिमिनेटर और दूसरे क्वालीफायर की मेजबानी मिलेगी।

आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिल्ली में संचालन परिषद की बैठक के बाद कहा, 'ईडन गार्डन्स से एक क्वालीफायर और एलिमिनेटर को स्थानांतरित करने का मुख्य कारण यह है कि 22 मई को केकेआर के अंतिम घरेलू मैच और क्वालीफायर के बीच काफी कम समय है। साजो सामान की व्यवस्था करना काफी मुश्किल होगा।'

जयपुर का विकल्प भी व्यवहारिक नहीं
जयपुर को वैकल्पिक स्थल नहीं चुनने पर शुक्ला ने कहा कि ऐसा उस जनहित याचिका के कारण किया गया, जिसकी सुनवाई तीन मई को होनी है। शुक्ला ने कहा, 'हम चाहते थे कि मैच जयपुर में हों और हमें राज्य सरकार से काफी समर्थन मिल रहा था, लेकिन जनहित याचिका की अगली सुनवाई तीन मई को होनी है तो हमारे पास मैचों का इंतजाम करने के लिए सिर्फ पांच दिन का समय बचता। इससे साजोसामान से जुड़ी समस्या हो सकती थी।'

एलिमिनेटर 25 मई को होना है, जबकि दूसरा क्वालीफायर 27 मई को खेला जाएगा। बीसीसीआई और दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष सीके खन्ना ने कोटला को मैचों की मेजबानी सौंपने के आईपीएल संचालन परिषद के फैसला का स्वागत किया है।

विजाग बना मुंबई और पुणे का घरेलू मैदान
आईपीएल ने बयान में कहा, 'समय की कमी और इस बात की अनिश्चितता कि मैच हो पाएंगे या नहीं, आईपीएल संचालन परिषद ने फैसला किया है कि विजाग मुंबई इंडियन्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए तटस्थ स्थान होगा।' दोनों फ्रेंचाइजियों ने इस फैसले पर संतोष जताया है।

इस बदलाव के कारण 15 मई को होने वाले दो मैचों के समय में भी परिवर्तन हुआ है। किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मोहाली में होने वाला मैच अब चार बजे जबकि मुंबई इंडियन्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच विजाग में होने वाला मैच आठ बजे खेला जाएगा।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंडियन प्रीमियर लीग, आईपीएल9, एलिमिनेटर, क्वालीफायर, ईडन गार्डन्स स्टेडियम, फिरोजशाह कोटला, IPL 2016, IPL9, Ferozshah Kotla Stadium, Eliminator, 2nd Qualifier, Eden Gardens
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com