विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2016

मांसपेशियों में खिंचाव के कारण केविन पीटरसन दो हफ्ते के लिए आईपीएल-9 से बाहर

मांसपेशियों में खिंचाव के कारण केविन पीटरसन दो हफ्ते के लिए आईपीएल-9 से बाहर
केविन पीटरसन की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: राइंजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के केविन पीटरसन दो हफ्ते के लिए आईपीएल सीजन 9 में नहीं खेल सकेंगे। पीटरसन को बैंगलोर के खिलाफ मैच के दौरान पैर की मांसपेशियों में खिंचाव हो गया, जिसकी वजह से वह करीब दो हफ्ते तक नहीं खेल पाएंगे।

बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में पीटरसन बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन सिर्फ एक गेंद खेलने के बाद उनकी पैर की मांसपेशियों में खिंचाव हो गया। केपी ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर पैर पर पट्टी बंधी तस्वीर डाली। तस्वीर डालने के बाद दक्षिण अफ्रीकी पूर्व खिलाड़ी मार्क बाउचर ने लिखा, केपी की उम्र हो गई है।
 

बाद में पीटरसन ने बर्फ़ पट्टी अपने पैर पर बंधी तस्वीर को ट्वीट कर लिखा- पूरे दिन पैर पर बर्फ की पट्टी बंधी है। पुणे की टीम ने अब तक खेले गए 4 मैचों में से सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल की है। एमएस धोनी ने बैंगलोर से हार के बाद कहा था कि उनकी टीम 6 गेंदबाजों के साथ खेल रही है फिर भी आखिरी ओवरों में रन रोकने में पुणे कामयाब नहीं हो रही है। केपी के चोटिल होने के बाद शायद हम टीम में एल्बी मॉर्कल या फिर मिचेल मार्श को शामिल कर सकें। धोनी के बयान से साफ है कि टीम को केपी के चोटिल होने से फायदा ही होगा। पीटरसन ने अब तक पुणे के लिए 4 मैच में सिर्फ 73 रन बनाए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केविन पीटरसन, आईपीएल9, पुणे सुपरजाइंट्स, महेंद्र सिंह धोनी, Kevin Pietersen, IPL9, Pune Supergiants