विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2016

आईपीएल से बाहर होने पर हर्षा भोगले ने कहा, उम्मीद करता हूं क्रिकेटरों ने शिकायत नहीं की

आईपीएल से बाहर होने पर हर्षा भोगले ने कहा, उम्मीद करता हूं क्रिकेटरों ने शिकायत नहीं की
क्रिकेट कमेंटटर हर्षा भोगले (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले को अब भी नहीं पता कि आईपीएल के कमेंटरी पैनल से उनके बाहर होने का कारण क्या है, लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि खिलाड़ियों की शिकायत का उन्हें हटाए जाने से कोई लेना-देना नहीं होगा।

भोगले ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, 'मुझे अब भी नहीं पता कि मैं आईपीएल का हिस्सा क्यों नहीं हूं। मुझे नहीं बताया गया। मैं इस तथ्य को स्वीकार कर सकता हूं कि लोग मुझे पसंद नहीं करते। लेकिन उम्मीद करता हूं कि ऐसा इसलिए नहीं है कि मैंने जो कहा उसकी खिलाड़ियों ने शिकायत की।'

असल कारण अब तक पता नहीं
इस तरह की अटकलें हैं कि कुछ भारतीय क्रिकेटरों ने बीसीसीआई से भोगले के खिलफ लाइव कमेंटरी के दौरान उनकी टिप्पणी को लेकर शिकायत की है, लेकिन आईपीएल कमेंटरी पैनल से उन्हें अंतिम समय में हटाए जाने का असल कारण अब तक पता नहीं चला है।

भोगले ने लिखा, 'मैं सभी युवा क्रिकेटरों से कहता हूं कि हम कभी सभी चीजों पर सहमत नहीं होते, लेकिन मेरी हमेशा इच्छा होती है कि वे अच्छा प्रदर्शन करें। मैं उन्हें रन बनाने या विकेट लेने या कैच पकड़ने से नहीं रोक सकता।' उन्होंने कहा, 'ऐसा करना उनका काम है। उन्होंने क्या किया या क्या नहीं किया, यह बताना मेरा काम है। हमारे रास्ते सराहना और असहमति से भरे हैं।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हर्षा भोगले, आईपीएल9, क्रिकेट कमेंटरी, बीसीसीआई, Harsha Bhogle, IPL9, Cricket Commentary, BCCI, IPL2016