कॉमेंटेटर हर्षा भोगले (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
जाने-माने क्रिकेट कॉमेंटेटर हर्षा भोगले के भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल में पुणे टीम की कप्तानी कर रहे महेंद्र सिंह धोनी पर किए गए ट्वीट्स ने नई बहस छेड़ दी है। ट्विटर पर हर्षा के ट्वीट्स काफ़ी प्रतिक्रिया बटोर रहे हैं।
हर्षा ने पुणे की पारी के बाद ये ट्वीट किया कि धोनी की ताबड़तोड़ पारी के चलते अंत में पुणे की टीम के पास एक लड़ने वाला स्कोर है, लेकिन वो मानते हैं कि उन्हें बल्लेबाज़ी क्रम में ऊपर आना चाहिए था।
ट्विटर पर इसके बाद हर्षा के इस ट्वीट को लेकर बहस छिड़ गई। किसी ने ये तक लिखा कि ये ट्वीट धोनी से नेगेटिव प्रतिक्रिया लेने के लिए लिखा गया है।
आरसीबी के खिलाफ़ पुणे की हार के बाद हर्षा का एक ट्वीट खबरों में आ गया और धोनी और हर्षा के रिश्ते की खटास को लेकर खबरें बनने लगीं। हर्षा ने धोनी की पारी के बारे में लिखा कि इस तरह की पारी जब आप बड़े लक्ष्य का पीछा कर रहे हों तब आपको मैच नहीं जिताएगी। ज्यादातर आप ऐसी पारियों के बाद लक्ष्य से दूर ही रहेंगे।
हर्षा भोगले को हाल ही में आईपीएल कॉमेंट्री पैनल से बाहर कर दिया गया था, या फिर यूं कहें कि उनका करार दोबारा से रिन्यू नहीं किया गया। वजह इसकी ये मानी गई कि बांग्लादेश के खिलाफ़ भारत की 1 रन से मिली जीत के बाद हर्षा ने बांग्लादेशी टीम और उनके खेल की तारीफ़ की थी और भारतीय खिलाड़ियों को खेल में सुधार की बात कही थी। उनके इस मैच में कॉमेंट्री के बाद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया जिसमें लिखा कि अच्छा होगा कि भारतीय कॉमेंटेटर हमेशा दूसरी टीम की तारीफ़ करने से ज्यादा अपनी टीम और खिलाड़ियों की तारीफ़ करें और इस ट्वीट के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उस पर रीट्वीट करते हुए कहा कि इसमें अब उन्हें और कुछ जोड़ने की ज़रूरत नहीं।
इसके बाद हर्षा भोगले के धोनी पर इन ट्वीट्स ने ट्विटर पर काफ़ी प्रतिक्रियाएं बटोरी हैं। इन ट्वीट्स पर लोगों का गुस्सा भी देखने को मिला और हर्षा से धोनी के समर्थक काफ़ी नाराज़ दिखे और माना कि धोनी को वो टार्गेट कर रहे हैं और उनसे नेगेटिव प्रतिक्रिया के चक्कर में ही हर्षा ये ट्वीट्स कर रहे हैं।
लेकिन कुछ लोगों ने हर्षा के ट्वीट्स पर सहमति भी जताई और माना कि उनकी कॉमेंट्री की तरह ही उनके ट्वीट्स में भी कोई पक्षपात नहीं हैं।
हर्षा ने पुणे की पारी के बाद ये ट्वीट किया कि धोनी की ताबड़तोड़ पारी के चलते अंत में पुणे की टीम के पास एक लड़ने वाला स्कोर है, लेकिन वो मानते हैं कि उन्हें बल्लेबाज़ी क्रम में ऊपर आना चाहिए था।
Looks like a close match #RPSvKKR Dhoni's late charge has given #RPS something to play with. Wonder if he should have come earlier though
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) April 24, 2016
ट्विटर पर इसके बाद हर्षा के इस ट्वीट को लेकर बहस छिड़ गई। किसी ने ये तक लिखा कि ये ट्वीट धोनी से नेगेटिव प्रतिक्रिया लेने के लिए लिखा गया है।
आरसीबी के खिलाफ़ पुणे की हार के बाद हर्षा का एक ट्वीट खबरों में आ गया और धोनी और हर्षा के रिश्ते की खटास को लेकर खबरें बनने लगीं। हर्षा ने धोनी की पारी के बारे में लिखा कि इस तरह की पारी जब आप बड़े लक्ष्य का पीछा कर रहे हों तब आपको मैच नहीं जिताएगी। ज्यादातर आप ऐसी पारियों के बाद लक्ष्य से दूर ही रहेंगे।
हर्षा भोगले को हाल ही में आईपीएल कॉमेंट्री पैनल से बाहर कर दिया गया था, या फिर यूं कहें कि उनका करार दोबारा से रिन्यू नहीं किया गया। वजह इसकी ये मानी गई कि बांग्लादेश के खिलाफ़ भारत की 1 रन से मिली जीत के बाद हर्षा ने बांग्लादेशी टीम और उनके खेल की तारीफ़ की थी और भारतीय खिलाड़ियों को खेल में सुधार की बात कही थी। उनके इस मैच में कॉमेंट्री के बाद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया जिसमें लिखा कि अच्छा होगा कि भारतीय कॉमेंटेटर हमेशा दूसरी टीम की तारीफ़ करने से ज्यादा अपनी टीम और खिलाड़ियों की तारीफ़ करें और इस ट्वीट के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उस पर रीट्वीट करते हुए कहा कि इसमें अब उन्हें और कुछ जोड़ने की ज़रूरत नहीं।
T 2184 - With all due respects, it would be really worthy of an Indian commentator to speak more about our players than others all the time.
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 23, 2016
Nothing to add https://t.co/8rBel3vw4o
— Mahendra Singh Dhoni (@msdhoni) March 23, 2016
इसके बाद हर्षा भोगले के धोनी पर इन ट्वीट्स ने ट्विटर पर काफ़ी प्रतिक्रियाएं बटोरी हैं। इन ट्वीट्स पर लोगों का गुस्सा भी देखने को मिला और हर्षा से धोनी के समर्थक काफ़ी नाराज़ दिखे और माना कि धोनी को वो टार्गेट कर रहे हैं और उनसे नेगेटिव प्रतिक्रिया के चक्कर में ही हर्षा ये ट्वीट्स कर रहे हैं।
लेकिन कुछ लोगों ने हर्षा के ट्वीट्स पर सहमति भी जताई और माना कि उनकी कॉमेंट्री की तरह ही उनके ट्वीट्स में भी कोई पक्षपात नहीं हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महेंद्र सिंह धोनी, आईपीएल 9, हर्षा भोगले, पुणे टीम, कोलकाता, Mahendra Singh, IPL9, Harsha Bhogle, Pune, Kolkata