विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2016

बरकरार है गौतम गंभीर के बल्ले का जादू, टी-20 में पूरे किए 5 हजार रन

बरकरार है गौतम गंभीर के बल्ले का जादू, टी-20 में पूरे किए 5 हजार रन
कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर (फाइल तस्वीर)
नई दिल्ली: कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर भले ही टीम इंडिया से बाहर हो, लेकिन उनके बल्ले की धार कम नहीं हुई है। गंभीर ने आईपीएल के लगातार दूसरे मैच में अर्द्धशतक बनाया। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में गंभीर ने एक बार फिर पारी की शुरुआत करते हुए सीजन का दूसरा अर्द्धशतक बनाया। गंभीर यहां भले ही शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाई।

गंभीर टी-20 में 5000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय
गंभीर ने 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 60 गेंद पर नाबाद 90 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान ही गंभीर ने अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू टी-20 क्रिकेट को मिलाकर 5 हजार रन पूरे कर लिए। ऐसा करने वाले वह चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं। गंभीर के खाते में अब 199 मैचों में 5073 रन हो गए हैं। गंभीर ने टी-20 में अब तक कोई शतक नहीं बनाया है।

गंभीर से पहले ये कारनामा सुरेश रैना, रोहित शर्मा और विराट कोहली कर चुके हैं। वैसे अतंर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों की लिस्ट में गंभीर 16वें बल्लेबाज हैं, जिनके नाम टी-20 में 5 हजार या इससे ज्यादा रन हैं। इस लिस्ट में रैना छठे स्थान पर हैं। रैना ने 229 मैचों में 33.35 की औसत से 5971 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 33 अर्धशतक जड़े हैं। 9वें नंबर पर कायम रोहित शर्मा के 222 मैचों में 5739 रन है, तो 12वें नंबर पर विराट के 189 मैचों में 5547 रन हैं।

क्रिस गेल हैं शीर्ष पर
वैसे अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू टी-20 मैचों को मिलाकर सबसे ज्यादा रन क्रिस गेल के नाम है। गेल ने विभिन्न टी-20 लीग में खेलते हुए 245 मैचों में 8840 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हॉज हैं। हॉज ने 256 मैचों में 6998 रन बनाए हैं, तो तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कुलम हैं। मैक्कुलम ने 221 मैचों में 6360 रन बनाए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गौतम गंभीर, टी-20, आईपीएल9, कोलकाता नाइटराइडर्स, Gautam Gambhir, T20, IPL9, Kolkata Knight Riders, IPL 2016