
गौतम गंभीर की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:
कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू टी-20 क्रिकेट मिलाकर 200 मैच पूरे कर लिए हैं। दो बार कोलकाता को आईपीएल चैंपियन बना चुके गंभीर ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में अपना 200 टी-20 मैच पूरा किया। गंभीर ने आईपीएल-9 में खेले 4 मैचों में 120.85 की स्ट्राईक रेट से 226 रन बनाए हैं। इसमें 2 अर्द्धशतकीय पारी शामिल हैं।
वैसे गंभीर से पहले सुरेश रैना (230), महेंद्र सिंह धोनी (229), रोहित शर्मा (224) और यूसुफ पठान (202) 200 टी-20 मैच खेल चुके हैं। हरभजन सिंह ने 199 मैच खेले हैं और बुधवार को बैंगलोर के खिलाफ मैच उनके टी20 करियर का 200वां मैच होगा। अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू टी-20 मैच को मिलाकर सबसे ज्यादा 302 मैच केरॉन पोलार्ड के नाम है। दूसरे नंबर पर ड्वेन ब्रावो के 294 मैच हैं तो 285 मैचों के साथ तीसरे नंबर पर ऐल्बी मॉर्कल मौजूद हैं।
वैसे गंभीर से पहले सुरेश रैना (230), महेंद्र सिंह धोनी (229), रोहित शर्मा (224) और यूसुफ पठान (202) 200 टी-20 मैच खेल चुके हैं। हरभजन सिंह ने 199 मैच खेले हैं और बुधवार को बैंगलोर के खिलाफ मैच उनके टी20 करियर का 200वां मैच होगा। अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू टी-20 मैच को मिलाकर सबसे ज्यादा 302 मैच केरॉन पोलार्ड के नाम है। दूसरे नंबर पर ड्वेन ब्रावो के 294 मैच हैं तो 285 मैचों के साथ तीसरे नंबर पर ऐल्बी मॉर्कल मौजूद हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गौतम गंभीर, आईपीएल9, टी-20, कोलकाता नाइटराइडर्स, आईपीएल2016, Gautam Gambhir, IPL9, IPL2016, T20, Kolkata Knight Riders