ड्यूप्लेसी IPL से बाहर, पुणे सुपरजायंट्स को लगा दूसरा झटका

ड्यूप्लेसी IPL से बाहर, पुणे सुपरजायंट्स को लगा दूसरा झटका

फ़ाफ़ ड्यूप्लेसी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

पुणे सुपरजायंट्स के एक और बल्लेबाज चोट के चलते आईपीएल से बाहर हो गए हैं। फ़ाफ़ ड्यूप्लेसी ने ट्विटर के जरिए उंगली में चोट की खबर देते हुए कहा कि वे अब इससे आगे आईपीएल में दिखाई नहीं देंगे।

चोट के कारण पीटरसन पहले ही बाहर
पुणे की टीम से पहले ही पीटरसन चोट के चलते बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह टीम ने उस्मान ख्वाजा को शामिल किया है। ड्यूप्लेसी ने इस सीज़न में पुणे के लिए 6 मैचों में 206 रन 34.33 के औसत से बनाए और वे रनों के मामले में अपनी टीम में बस रहाणे से पीछे थे। यही नहीं ड्यूप्लेसी ने गुजरात और पंजाब के खिलाफ लगातार दो अर्धशतक भी जड़े थे। दिक्कतों से जूझ रही पुणे की बल्लेबाजी की वे एक अहम कड़ी थे।

अपने ट्वीट में ड्यूप्लेसी ने बताया कि वे 6 हफ्ते के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे। ऐसा होने की स्थिति में उनके दक्षिण अफ्रीका के लिए ट्राई सीरीज़ में हिस्सा लेना भी मुश्किल होगा। तीन जून से शुरू हो रही इस ट्राई सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया और मेजबान वेस्टइंडीज़ की टीमें शामिल होंगी।

ड्यूप्लेसी का ट्वीट
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com