विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2016

मुंबई में बच्चों के साथ दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन की मस्ती

मुंबई में बच्चों के साथ दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन की मस्ती
दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज डेल स्‍टेन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दक्षिण अफ़्रीका के तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन आईपीएल में गुजरात लायन्स टीम में शामिल हैं। फ़िटनेस की वजह से स्टेन ने अब तक आईपीएल में कोई भी मैच नहीं खेला है, लेकिन उन्होंने एक विकेट हासिल कर लिया। स्टेन ने मुंबई में गली क्रिकेट खेला और एक विकेट लिया।

स्टेन ने मुंबई के मैदान पर कुछ बच्चों को खेलते हुए देखा और अपने आप को रोक नहीं सके। बिना स्पोर्ट्स जूते के स्टेन मैदान में उतरे और बच्चों के साथ क्रिकेट खेला और एक विकेट लिया। स्टेन के इस वीडियो को गुजरात टीम ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर लगाया।
 

स्टेन इससे पहले भी बांग्लादेश में बच्चों के साथ सड़क पर फ़ुटबॉल खेल चुके हैं। दक्षिण अफ़्रीका के बांग्लादेश दौरे पर बारिश की वजह से टेस्ट मैच में ब्रेक लग गया। स्टेन अपने होटल रूम से बाहर आकर बारिश में सड़क पर फ़ुटबॉल खेल रहे बच्चों के साथ जमकर मस्ती की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेल स्‍टेन, गली क्रिकेट, दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज, गुजरात लायंस, Dale Steyn, Street Cricket, South African Bowler, Gujarat Lions