विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2016

IPL : इन 5 खिलाड़ियों पर लगाए करोड़ों, लेकिन हाथ लगी सिर्फ़ मायूसी

IPL : इन 5 खिलाड़ियों पर लगाए करोड़ों, लेकिन हाथ लगी सिर्फ़ मायूसी
शेन वॉटसन (फाइल फोटो)
आईपीएल की चकाचौंध अपने चरम पर है। 20 से ज़्यादा मैच हो गए हैं और सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ और कड़ी हो गई है, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन पर टीम मालिकों  ने करोड़ों का दाम तो लगाया, पर उसके बदले उन्हें इनसे वैसा प्रदर्शन देखने को नहीं मिल पा रहा जिसकी उम्मीद थी।

12.5 करोड़ के मिलर की टीम सबसे पीछे
डेविड मिलर को खरीदने के लिए पंजाब ने 12.5 करोड़ रुपए खर्च किए, लेकिन पंजाब आज अंकतालिका में सबसे नीचे है। मिलर ने 6 मैच में सिर्फ़ 76 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका औसत 15.20 रहा है।

वॉटसन भी रहे फ़्लॉप
बैंगलोर की टीम अंकतालिका में सातवें नंबर पर है। टीम की गेंदबाज़ी पर सवाल हैं और ऐसे में शेन वॉटसन पर सवाल उठने लगे हैं। वॉटसन को खरीदने के लिए बैंगलोर ने 9.5 करोड़ का दांव लगाया, जबकि उन्होंने 5 मैचों में 64 रन बनाए हैं और उनका औसत बेहद कम 16 रहा है। 5 मैचों में उन्होंने 7 विकेट भी लिए हैं, लेकिन इकोनॉमी 8 से ऊपर की रही है।

नेगी भी नहीं कर पाए खास
पवन नेगी पर 8.5 करोड़ रुपए लगाकर दिल्ली डेयरडेविल्स ने सबको हैरान कर दिया। नेगी खुद भी हैरान थे मगर अब वह प्रदर्शन का दबाव समझने लगे हैं। नेगी ने 8.5 करोड़ के बदले अब तक अपनी टीम के लिए 29 रन बनाए हैं और अभी तक उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला है।

6.4 करोड़ के मोहित भी रहे फेल
अंक पायदान में किंग्स इलेवन पंजाब के आखिरी होने का एक कारण उसके तेज़ गेंदबाज़ों का न चल पाना है। इसकी जिम्मेदारी काफी हद तक मोहित शर्मा पर आ रही है। मोहित को पंजाब ने 6.5 करोड़ में खरीदा था, लेकिन वह 6 मैचों में सिर्फ 7 विकेट ही ले पाए हैं।

कब चमकेंगे हूडा?
इस नीलामी में कुछ युवा खिलाड़ियों पर भी करोड़ों रुपए लगे थे। इस लिस्ट में दीपक हूडा का नाम सबसे आगे था और सनराइजर्स हैदराबाद ने बड़ी उम्मीदों के साथ उन पर दांव लगाया था। हूडा को हैदराबाद ने 4 करोड़ 20 लाख में खरीदा, लेकिन हूडा के बल्ले से 6 मैच में सिर्फ़ 35 रन बने हैं और वह विकेट भी सिर्फ़ एक ही ले पाए हैं।

जैसे-जैसे आईपीएल आगे बढ़ रहा है, वैसे वैसे खिलाड़ियों पर प्रदर्शन का दबाव बन रहा है। खासकर उन खिलाड़ियों पर जिनकी टीमें अंक तालिका में पिछड़ने लगी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल, आईपीएल 9, आईपीएल 2016, डेविड मिलर, शेन वाटसन, मोहित शर्मा, पवन नेगी, IPL, IPL9, IPL 2016, David Miller, Shane Watson, Mohit Sharma, Pawan Negi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com