टी20 में 300 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने ड्वेन ब्रावो

टी20 में 300 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने ड्वेन ब्रावो

ड्वेन ब्रावो (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

वेस्ट इंडीज़ के ऑल-राउंडर ड्वेन ब्रावो का दुनिया के कई टी20 लीग में जलवा फ़ैन्स देख चुके हैं। ब्रावो टी20 के चैंपियन खिलाड़ी हैं। उन्होंने आईपीएल में गुजरात के लिए खेलते हुए अपने टी20 करियर में एक बड़ा मुकाम हासिल किया। ब्रावो-अंतरराष्ट्रीय और घरेलू टी20 क्रिकेट मिलाकर सबसे पहले 300 विकेट लेने वाल खिलाड़ी बने।

ब्रावो ने किंग्स XI पंजाब के खिलाफ खेलते हुए पहले खतरनाक ग्लेन मैक्सवेल को बोल्ड किया फिर पंजाब के कप्तान डेविड मिलर को 15 रन पर चलता किया। ब्रावो के बाद दूसरे नंबर पर श्रीलंका के लसिथ मलिंगा का नाम आता है। मलिंगा ने अतरराष्ट्रीय और घरेलू टी20 क्रिकेट मिलाकर 299 विकेट लिए हैं। मलिंगा चोट की वजह से मुंबई के लिए पहले मैच में नहीं खेले। तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के यासिर आराफात हैं जिनके नाम 277 विकेट हैं। चौथे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के अलफॉन्सों थॉमस के 263 विकेट हैं। पांचवे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के लिए खेल चुके डर्क नैनस के 257 विकेट हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com