ऑस्ट्रेलिया को खूब परेशान कर चुके उमेश यादव को पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने दी यह अहम सलाह...

ऑस्ट्रेलिया को खूब परेशान कर चुके उमेश यादव को पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने दी यह अहम सलाह...

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान की सलाह उमेश यादव के लिए उपयोगी हो सकती है...

खास बातें

  • उमेश यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 विकेट लिए
  • उमेश ने डेविड वॉर्नर को भी खासा परेशान किया
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अधिक विकेट रवींद्र जडेजा ने लिए
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीत में टीम इंडिया की ओर से स्पिनरों ने जहां अहम भूमिका निभाई, वहीं तेज गेंदबाजों ने भी उनका खूब साथ दिया. यहां तक कि भारतीय तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों से भी बेहतर नजर आए, जो आमतौर पर देखने को नहीं मिलता. खासतौर से दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने करियर बेस्ट प्रदर्शन किया. इससे पहले की सीरीज में इतने प्रभावी नहीं दिखे थे. उनके सामने तेज गेंदबाजी को खेलने में महारत रखने वाले डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाज भी संघर्ष करते दिखे. अब उनके आईपीएल के दौरान रेस्ट की खबरें आ रही हैं, वहीं टीम इंडिया के बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने उमेश यादव को लंबे समय तक फिट रहने के लिए खास सलाह दी है.

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने घरेलू टेस्ट सत्र में भारतीय टीम की सफलता में उमेश यादव के योगदान को बेहतरीन बताया. साथ ही सुझाव दिया कि अभ्यास सत्रों में फिटनेस का स्तर बरकरार रखने के लिए मैच खेलने से बेहतर कोई विकल्प नहीं होता है और उमेश को इस पर ध्यान देना चाहिए.

जहीर से पूछा गया था कि टेस्ट सत्र में 356 के करीब ओवर फेंकने के बाद उमेश यादव पर किस तरह का कार्यभार होगा. उन्होंने कहा, ‘आपका चोटों पर कोई नियंत्रण नहीं होता. आप महज इतना कर सकते हैं कि अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ तैयारी करें . जब मैं खेलता था तो मैं अधिक से अधिक मैच खेलना पसंद करता था.’

जहीर खान ने अभ्यास की महत्ता रेखांकित की और कहा कि उमेश यादव को रेस्ट की बजाए खेलने पर ध्यान देना चाहिए. जहीर ने यह भी कहा कि जितना अधिक गेंदबाजी की जाती है, उतनी ही फिटनेस बढ़ती है.

जहीर ने कहा, ‘जब आप लय में होते हैं तो अभ्यास के दौरान फिटनेस बरकरार रख सकते हैं. उमेश को तो पता भी नहीं चलेगा कि 20 ओवर कब निकल गए. यह गेंदबाजी फिटनेस की खूबसूरती है. सभी गेंदबाज टेस्ट मैच या किसी स्तर पर क्रिकेट खेल रहे हैं तो गेंदबाजी फिटनेस बनाए रखना आसान होता है. जितनी आप अधिक गेंदबाजी करेंगे, उतना ही निखरेंगे. मैच अभ्यास ही सर्वश्रेष्ठ अभ्यास होता है.’

आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के जहीर खान ने विदेशी खिलाड़ियों पैट कमिंस और कागिसो रबाडा के टीम से जुड़ने के मौके पर कहा, ‘भारत के घरेलू सत्र में स्पिनरों ने मुख्य भूमिका निभाई लेकिन तेज गेंदबाजों का योगदान भी शानदार था. जब आपके पास लगातार 140 की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज हो तो उसके फायदे मिलते हैं. उमेश का प्रदर्शन बेहतरीन रहा क्योंकि वह गेंद को रिवर्स करा सकता है. गेंद पुरानी होने के बाद आपको ऐसे गेंदबाज चाहिए जो उसे रिवर्स करा सकें.’

जहीर ने अपनी आईपीएल टीम में रबाडा और कमिन्स के जुड़ने पर कहा, 'पैट और कागिसो जैसे गेंदबाजों के आने से हमारे गेंदबाजी आक्रमण को बल मिलेगा. यह दोनों विश्व के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी हैं. इनसे बात करके और अपने अनुभव को साझा करना अच्छा होगा. यही आईपीएल की खासियत है. इसके अलावा हमारे पास कुछ और युवा खिलाड़ी हैं इनके होने से मेरा काम आसान हो जाएगा और मैं कप्तानी का आनंद उठा सकूंगा."

हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गई सीरीज में अपने गेंदबाजी से सभी को प्रभावित करने वाले कमिंस ने कहा, 'दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के साथ जुड़ना बेहद खुशी की बात है. मैं भारत में गेंदबाजी करना पसंद करता हूं. उम्मीद है कि मैं जैक (जहीर), कागिसो और मोहम्मद शमी के साथ गेंदबाजी करके कुछ सीखूंगा.'

आईपीएल में पहली बार खेलने वाले रबाडा ने कहा, 'आईपीएल में पदार्पण करना खुशी की बात है. नीलामी के बाद मैं डेयरडेविल्स के साथ जुड़ने के लिए उत्सुक था. मैंने 2015 के भारत दौरे से काफी कुछ सीखा था. यहां से सीख के जाना बेहद अहम होगा.'
(इनपुट एजेंसी से भी)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com